छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं बृजमोहन अग्रवाल,पत्नी भी नहीं इस मामले में कम

करोड़ो के मालिक हैं बृजमोहन अग्रवाल

नमस्कार दोस्तों फोर्थ आई न्यूज़ में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों हमें हमारी एक रिपोर्ट पर एक व्यूर ने हमें कमेंट किया, जिसमें उन्होने कहा कि भाजपा के शासन काल में बृजमोहन अग्रवाल की संपत्ति चार सौ करोड़ कैसे हो गई, चार सौ करोड़ का आंकड़ा काफी बड़ा है, और इसके बाद हमने पूर्व मंत्र बृजमोहन अग्रवाल के उस हलफनामे को खंगालना शुरू किया, जो उन्होने पिछले चुनावों में चुनाव आयोग के सामने दाखिल किये थे । जिसमें उन्होने अपनी संपत्ति चार सौ करोड़ तो छोड़िये, चालीस करोड़ भी नहीं बताई है । तो सबसे पहले हम आपको ये बता दें कि साल 2008 के हलफनामे के मुताबिक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी कुल संपत्ति 81 लाख रुपए बताई थी, जो साल 2018 में बढ़कर 10 करोड़ 14 लाख रुपए हो गई ।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल के पास साल 2017- 2018 खुद की व्यक्तिगत धनराशि 14 लाख 50 हज़ार 270 रुपए थी। वहीं उनकी पत्नी के पास 5 लाख 43 हज़ार 280 रुपए कैश था। dependent यानी निर्भरता धन साल 2017 – 2018 में कुल 4 लाख 07 हज़ार 410 रुपए का था।

2017- 2018 के बहीखाते के आधार पर बृजमोहन अग्रवाल के परसनल यूनियन बैंक अकाउंट में 4 हज़ार रुपए जमा थे। SBI Main br Raipur में 10,000 रुपए। SBI BR Raipur में 16 लाख 33 हज़ार रुपए। DIST.COP Samiti में 30,000 रुपए। SBI Ramsagarpara Raipur ब्रांच में 51,000 रुपए। UnionBank ब्रांच में 5,000 Andhara Bank Raipur ब्रांच में 10 लाख 71 हज़ार रुपए। इस तरह से विभिन्न बैंक खतों में उनके नाम पर कुल 28 लाख 09 हज़ार रुपए जमा थे। इनमें से 10 लाख 81 हज़ार रुपए की राशि उनकी पत्नी के नाम पर थी जो अलग खतों में दर्ज रही।

बिरजमोहन अग्रवाल के Bonds, Debentures और companies में उनके Shares 30,000 रुपए के शेयर लगे हुए थे। बृजमोहन अग्रवाल ने 1,60,000 का ICICI Preduntial Life Insurance Plan भी लिया हुआ था। 2017-18 के दरमियान बृजमोहन अग्रवाल ने 20,00,000 का Personal loan भी लिया था। अपने अलग-अलग व्यापर के नाम पर बृजमोहन अग्रवाल ने Rs 64,49,000 रुपए का परसनल लोन और एडवांस लिया हुआ था।

बृजमोहन अग्रवाल ने 2018 विधानसभा चुनाव के चुनावी हलफनामे में अपने पास एक Innova Car होने का भी ज़िक्र किया है जिसकी कीमत 14 लाख 81 हज़ार रुपए थी। इसके अल्वा Dear कम्पनी का 9 लाख 20 हज़ार रुपए का उनके पास कृषि कार्य के लिए एक Tractor भी था। 2,05,000 रुपए की Gomati Trolly भी उनके पास थी।

बृजमोहन अग्रवाल के पास जेवरात के रूप में 485.5Gm Gold Jwellery & 311000 Diamond 2 Carret कुल 13 लाख 71 हज़ार के रूप में दर्ज है।
इसके अल्वा भी और सोने-चांदी के ज़ेवर और बर्तनों की कीमत कुल 32 लाख 15 हज़ार रुपए थी। इस तरह से उनके पास कुल 2 करोड़ 20 लाख 10 हज़ार रुपए की चल सम्पत्ति थी।

इसके अलावा 2,76,65,000 Agricultural Land Rs 4,39,51,000 Non Agricultural Land 75,00,000 Residential Buildings कुल 7,91,16,000 की प्रॉपर्टी दर्ज है। बहरहाल अब बृजमोहन अग्रवाल केवल विधायक हैं रमन सरकार जाने के बाद से उनसे मंत्रिमंडल छिन गया है। मगर क्या आप मानते हैं कि ऐसे में उनकी संपत्ति इन पांच सालों में घट गई होगी या फिर इसमें इज़ाफ़ा हुआ होगा ?आपको एक बार फिर बता दें कि ये वो आंकड़ा है जो पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा चुनाव आयोग को दिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button