बड़ी खबरेंमध्यप्रदेश
महामारी के दौर में भी दलाली, 4 महीने में 150 संक्रमितों के परिजन को बेचे प्लाज्मा

कोरोना महामारी के इस दौर में अपराधी किस्म के लोग सक्रीय हैं और इस मौके को अवसर में तब्दील करने में लगे हुए हैं । जेएएच के ब्लड बैंक की फर्जी रसीद देकर 18 हजार रुपए में दतिया निवासी कोरोना संक्रमित मनोज गुप्ता के परिजन को प्लाज्मा बेचने के मामले के बाद इस गोरखधंधे की परतें उधड़ने लगीं हैं । पुलिस हिरासत में लिए गए दलाल महेश मौर्य और हेमंत ने पूछताछ में कुबूला है कि वह पिछले चार महीने में 150 संक्रमितों को प्लाज्मा बेच चुके हैं। इसके लिए उन्होंने जेएएच की फर्जी रसीद और क्रॉस मैच रिपोर्ट भी तैयार कीं। पुलिस दोनों से इस गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है।