देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
मसीहा Sonu Sood ने चमोली में मारे गए एक व्यक्ति की चार बेटियों को गोद लिया, पढ़ाई से लेकर शादी तक हर खर्च उठाएंगे

लॉकडाउन में कई लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद ने अब एक और नेक काम किया है। सोनू ने उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आई बाढ़ में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की चार बेटियों को गोद ले लिया है। वे अब उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक हर खर्च उठाएंगे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर चारों बच्चियों की एक फोटो शेयर कर लिखा, “यह परिवार अब मेरा है।”