छत्तीसगढ़ अब हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ-साथ अब गोंडी भाषा में भी ब्लाग लेखन

रायपुर : छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग हमारे क्षेत्र की विविधता की समानता को प्रदर्शित कर रहा है। पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के हमारे नायक कालम में 8 जनवरी 2021 से पूर्व निर्धारित योजना के तहत cgschool.in की वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ के सभी पांचों संभाग में प्रचलित क्षेत्रीय भाषा में भी ब्लाग हिंदी अनुवाद सहित अपलोड करने की शुरुआत की जा रही है।