
रायपुर,छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या रविवार को 13,243 संक्रमित ठीक हो गए और जबकि 189 की मौत हुई। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की रफ्तार कम पड़ने लगी है। बीते 7 दिन में संक्रमण की दर 26% से घटकर 18% पर आ गई है। रविवार को यहां 48,732 टेस्ट हुए। इनमें 9,120 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस हिसाब से हर 100 टेस्ट में 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले 3 मई को हर 100 जांच पर 26 लोग पॉजिटिव मिले थे।