छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्यमंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद, भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 17 अप्रैल उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि डॉ. राधाकृष्णन ने एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपने जीवन में भी शिक्षा के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को निभाया। वे शिक्षा को एक मिशन मानते थे।
उन्होंने समाज, धर्म और दर्शन का गहरा अध्ययन किया और कई पुस्तकें लिखीं। डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन अपने पीछे ज्ञान और शिक्षा की अमूल्य धरोहर छोड़ गए हैं। उनके ज्ञानमूल्य भावी पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।