रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का कहर जारी है। महामारी की चपेट में अब धीरे धीरे छॉलीवुड के कलाकार भी आने लगे है। हाल ही में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार रात वे अस्पताल से अपने घर लौट गए। 17 अप्रैल को संक्रमित हुए अनुज शर्मा को अचानक ऑक्सीजन लेवल 88 तक डाउन होने की वजह से रायपुर के NH MMI हॉस्पिटल में तीन दिन पहले ही भर्ती किया गया था। अनुज की पत्नी भी संक्रमित होने की वजह से उन्हीं के साथ एडमिट की गई थीं। अनुज शर्मा ने बताया कि मेरी 70 साल की मां, भाई-भाभी, उनके दो बच्चे, पत्नी, घर का स्टाफ, अनुज शर्मा की 12 और 8 साल की बच्चियां संक्रमित हुईं। अब सभी की तबीयत ठीक है, सभी होम आइसोलेशन में हैं।
एक्टर अनुज शर्मा ने कहा कि परिवार के सभी लोग संक्रमित हो गए तो मुझे काफी टेंशन हुई। भाभी, मैं और मेरी पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से सिर्फ तीन को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। दिमाग में यही बात आ रही थी कि कैसे सब ठीक हो। मगर शांत दिमाग से हमने इस स्थिति को हैंडल किया। उन्होंने लोगो से भी अपील की कि आप सब भी लॉकडाउन का पूरा पालन करें घर पर रहें, खुद को सुरक्षित रखें। हम सब मिलकर जीतेंगे, कोरोना हारेगा ‘देश जीतेगा।
ये खबर भी पढ़ें – मौत से पहले क्या कर रहेे थे रोहित सरदाना ?