Uncategorized
CM शिवराज- जरूरत पड़ी तो रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलीकॉप्टर से जिलों में पहुंचाएंगे
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर कही ये बातें, उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात विकट हो गए हैं। जरूरत पड़ी तो रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलीकॉप्टर से जिलों में पहुंचाएंगे। शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में मास्क का लेकर ज्यादा सख्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री का बुधवार को दमाेह में रोड शो था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अब कोरोना को लेकर मंत्रालय में अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। इसमें जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।
ये खबर भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू, फिर भी रफ्तार कम नहीं हुई, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह टली