मध्यप्रदेशभोपाल
आज से सामाजिक दूरी के साथ खुलेंगे कॉलेज, छात्र लंच सहित अपना सामान नहीं कर सकेंगे शेयर
भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को आज से खोला जा रहा है । सोमवार से कॉलेजों में थ्योरी क्लास भी लग सकेंगी। कक्षाओं की उपलब्धता के अनुसार 50 प्रतिशत छात्रों को रोटेशन आधार पर बुलाया जाएगा। छात्र आपस में पानी की बोतल, नोटबुक, स्टेशनरी, लैपटॉप आदि शेयर नहीं कर सकेंगे।
इन चीजों के शेयर करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि फिलहाल स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की क्लास शुरू हो सकेगी । अभी सिर्फ प्रैक्टिकल क्लास आयोजित की जा रही थीं। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार 20 जनवरी से भी शेष कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी। लेकिन इससे पहले कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अनुशंसा प्राप्त करनी होगी।