रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंची। कुमारी सैलजा सीएम हाउस पहुंची है, जहां वे मंत्रियों के साथ हाईलेवल मीटिंग ले रही हैं। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया समेत कई बड़े मंत्री शामिल हैं। बता दें उनके अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था। उनके आने की अचानक सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे। कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक कुमारी सैलजा यहां राजधानी में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगी।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close