18 देशों में कोरोना वायरस की वैक्सीन प्रक्रिया शुरू, भारत में CoWIN ऐप के जरिये होंगे रजिस्ट्रेशन

दुनिया के 18 देशों में कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । वहीं जल्द ही भारत में यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है । भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी अप्रूवल मिल गया है.
सरकार के मुताबिक, 13 जनवरी से वैक्सीन की पहली डोज दी जा सकती है. वैक्सीनेशन के पूरे प्रोसेस की जानकारी के लिए केंद्र सरकार की ओर से CoWIN ऐप को जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस ऐप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ।