कृषि कानून पर आज कांग्रेस राज भवनों का करेगी घेराव, राहुल गांधी का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देशभर के राजभवन का घेराव का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज खुद दिल्ली में एलजी हाउस तक मार्च की अगुवाई करेंगे . केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन की तैयारी कर चुकी है.
कांग्रेस के मार्च को लेकर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि सरकार किसानों को बबार्द करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी.
राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि केंद्र सरकार अपने ‘दो-तीन मित्रों’ को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, सरकार किसानों की सिर्फ उपेक्षा ही नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है.