पाचन : पाटन विधान सभा से युवा सामाज सेवक श्री अशोक निषाद पिता बनियाराम निषाद 45 वर्ष युवा वर्ग की वर्तमान स्थिती इतनी खराब हो चुकी हैं,की युवा वर्ग एक अच्छे संस्कार को छोड़ कर नशां पान की ओर जा रहें है, युवाओं को ये सब छोड़ कर अपनें समाजीक एवं राजनीतिक की ओर ध्यान देना चाहीए,युवा वर्ग को एक नयें निती निरधारीत करें तभी समाज आगें बढ़ पायेगा,
रायपुर : दुर्ग से फिरोजपुर के मध्य चलने वाली अन्त्योदय एक्सप्रेस का शुभारंभ आज
2) रायगढ़ : अंडर-19 के रेस्ट ऑफ सीएससीएस में सचिन का चयन
रायगढ़ : जिले के अंडर-19 के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन चौहान का चयन एलिट मैचों के लिये रेस्ट ऑफ सीएससीएस की टीम के लिये किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अभ्यास मैचों के लिये रायगढ़ से प्रिंस कनोजिया, देवेन्द्र भोजवानी तथा सचिन चौहान का चयन हुआ था, जिसमें सचिन चौहान ने 2 मैच में 9 विकेट तथा नाबाद 22 रन बनाकर आलराउंड प्रदर्शन कर शानदार सफलता पाई थी,
जिले के अंडर-19 के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन चौहान का चयन
इसी शानदार प्रदर्शन के चलते छत्तीसगढ़ की रेस्ट ऑफ सीएससीएस टीम में सचिन का चयन किया गया है। सचिन की इस सफलता पर संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अमित कुंवर, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय दुबे आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
भिलाई में होंगे मैच, टीम में ये हैं 16 खिलाड़ी
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि एलिट ग्रुप में कई जिलों को मिलाकर एक टीम बनाई जाती है, यह टीम एलिट ग्रुप के अन्य मजबूत टीमों के साथ मैच खेलती है, रेस्ट ऑफ सीएससीएस की टीम में सचिन चौहान के अलावा अभिषेक सिंह, अब्दुल अनस खान, अजय मिश्रा, अभितोष सिंह, आशीष सिंह चौहान, अनुराग यादव, नितेश पटेल, प्रभात आनंद, साहिल पुरी, समीम मंडल, संकर्षण पाण्डेय, सुनील बोरकर, टिकेश साहू (कप्तान), तुलेश्वर साहू व तौफिक अहमद शामिल हैं।