TRP में दूरदर्शन और रामायण नंबर -1, जानिए टॉप-5 शो कौन से हैं

नईदिल्ली, बार्क की 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में रामायण का जलवा इस हफ्ते भी बरकरार रहा. रामायण देश के तमाम शो में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सभी चैनलों को पछाड़ते हुए दूरदर्शन लगातार दूसरी बार नंबर वन चैनल की रैंक की काबिज है. टीआरपी में पहले नंबर पर रामायण तो दूसरे नंबर पर महाभारत बरकरार है.
‘रामायण’ नंबर वन शो
पहले नंबर पर रामानंद सागर की रामायण है. लॉकडाउन के बीच रामायण सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. ये शो एक दिन में दो बार टेलीकास्ट होता है. रामायण को जबरदस्त व्यूअरशिप मिल रही है.
दूसरे पायदान पर है ‘महाभारत’
दूसरे नंबर पर है बीआर चोपड़ा की महाभारत. रामायण के बाद कोई शो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है तो वो महाभारत है. इसे डीडी भारती के अलावा डीडी रेट्रो पर भी टेलीकास्ट किया जा रहा है.
तीसने नंबर पर दंगल का ‘प्यार की लुकाछिपी’ है
तीसरे नंबर पर दंगल चैनल का शो प्यार की लुका छुपी है. सीरियल में राहुल शर्मा और अपर्णा दीक्षित लीड रोल में हैं. दोनों की लव स्टोरी पर बेस्ड ये शो काफी पसंद किया जा रहा है.
चौथी पोजिशन पर ‘महिमा शनिदेव की’
चौथी पोजिशन पर दंगल का शो महिमा शनिदेव की है. शो में दया शंकर पांडे ने शनिदेव की भूमिका निभाई है. दंगल पर इस शो का रिपीट टेलीकास्ट किया जा रहा है. सालों बाद भी ये शो दर्शकों का दिल जीत रहा है.
पांचवें नंबर पर ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो‘
दंगल का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो पांचवें नंबर पर है. ये शो 2010 में टेलीकास्ट हुआ था और 2012 में बंद. इसे दंगल पर री-टेलीकास्ट किया जा रहा है.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।