सरकारी अस्पताल में महिला की डिलेवरी के दौरान बनाया गया शर्मनाक वीडियो
भोपाल, राजधानी भोपाल में के फंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के दौरान निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हुए एक नर्स ने प्रसूता के प्राइवेट पार्ट का वीडियो बना लिया. पीड़ित महिला ने खजूरी थाने में नर्स के खिलाफ शिकायत लिखाई है. हालांकि नर्स ने इस आरोप को नकारते हुए वीडियो बनाने की बात से मना किया है। वहीं महिला का यह भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढ़ील बरत रही है।
इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने सिरे से वीडियो बनाने का इनकार कर दिया। महिला की डिलीवरी के वक्त कोई डॉक्टर भी अस्पताल में मौजूद नहीं था। सरकारी हॉस्पिटल में बिना डॉक्टर के सिस्टर द्वारा डिलीवरी कराना एक बड़ी लापरवाही है. बताया जा रहा है कि 1 अगस्त को प्रसूता डिलीवरी के लिए फंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई थी. जहां महिला का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान नर्स उसके प्राईवेट पार्ट का वीडियो बनाने लगी. महिला ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं मानी.
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें