रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त हेमवती को विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान मिला है।
बता दें कि ITBP के दिशा-निर्देशों और सेनानी 41वीं वाहिनी की कोशिशों से जिले में इस तरह के खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम वाहिनी स्तर पर लगातार चलाये जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है