ज्योतिष

राशिफल 26 जनवरी:कर्क राशि वाले संतान पक्ष पर ध्‍यान दें, कन्या राशि वाले व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। चंद्रमा और राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध, गुरु और शनि मकर राशि में चल रहे हैं। चंद्रमा और राहु मिलकर ग्रहण योग बना रहे हैं। चंद्रमा उच्‍च के हैं लेकिन अभी जब भी चंद्रमा उच्‍च के होंगे राहु उनके साथ ग्रहण योग बनाएंगे।

राशिफल-
मेष-
चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल दिख रही हैं। फिर भी ठीक चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी रोजगार के क्षेत्र में कोई नई शुरुआत न करें। प्रेम में खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-स्थिति थोड़ी डिस्‍टर्बिंग है लेकिन शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

सिंह-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर अभी विचार न करें। खलल पड़ सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-पूंजी निवेश न करें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। न बहुत अच्‍छी, न बहुत खराब लेकिन प्रेम और व्‍यापार आपका चलता रहेगा। कोई समस्‍या नहीं होगी। गणेश जी की वंदना करें।

धनु-खर्च से परेशान रहेंगे। सिरदर्द, नेत्र विकार से परेशानी हो सकती है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। मां काली की अराधना करें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आय के मार्ग पर ध्‍यान दें। रुपए-पैसे के मामले में ठीक रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार आपका चलता रहेगा। काली वस्‍तुओं का दान करें।

कुंभ-शासन सत्‍ता वर्ग का सहयोग होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। फिर भी मन इन सब चीजों को लेकर अप्रसन्‍न रहेगा। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। प्रेम सही चलेगा। किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं रहेगी लेकिन मन उससे भी उदास रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

मीन-पूजा पाठ में खलल पड़ सकता है। मन नहीं लगेगा। धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग लेंगे तब भी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं रहेगी। ध्‍यान देकर चलें। सम्‍मान पर ठेस न पहुंचे इसका भी ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button