ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

राशिफल 27 दिसंबर : धनु राशि के जातक लेंगे महत्वलपूर्ण निर्णय, मकर राशि वालों की बढ़ेगी भौतिक सुख-संपदा, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति – मंगल और चंद्रमा अभी भी लक्ष्‍मी योग बनाकर मेष राशि में बैठे हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में हैं। धनु राशि में सूर्य और बुध हैं। मकर राशि में गुरु और शनि हैं। एक मंगल के सुधर जाने से सभी राशियों पर एक सकारात्‍मक प्रभाव जरूर पड़ा है। मंगल रक्‍त हैं, मंगल पौरुष हैं। मंगल सैन्‍य से सम्‍बन्धित चीजें हैं। इसका सकारात्‍मक प्रभाव राशियों पर पड़ा है।

राशिफल-
मेष – 
आर्थिक सफलता, शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। पिता का साथ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,व्‍यापार,प्रेम उत्‍तम है। बजरंग बली की अराधना करें।

मिथुन – आशातीत सफलता मिलेगी। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। चमकते हुए सितारे की तरह दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। प्रेम भी अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा। सूर्यदेव को जल देते रहें और अच्‍छा होगा।

कर्क- साझेदारी में थोड़ी सी टकराहट, खर्चों से परेशानी, शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार भी ठीक है। हरी वस्‍तु पास रखें। शनिदेव की अराधना करें।

सिंह – शत्रु हंता योग का निर्माण हो रहा है। विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम बदलाव की ओर है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। कोई नई शुरुआत न करें। प्रेम में उलझनों का संकेत है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – भाग्‍यवश बढ़ोत्‍तरी, धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नया होने का संकेत दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक – विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शारीरिक डिस्‍टर्बेंस का संकेत है। फिर भी आगे बढ़ेंगे। प्रेम में थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – व्‍यवसायिक सफलता का समय है। भाइयों-मित्रों का साथ रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार आपका चमकता जा रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मकर – धन का आवक बना रहेगा। आमदनी का चौतरफा जरिया बनेगा। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम लाभप्रद होगा। हनुमान जी अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

कुंभ – महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने का समय आ चुका है। निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी हुई है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

मीन – भौतिक सुख-संपदा में बढ़ोत्‍तरी होगी। लेकिन घर का माहौल थोड़ा अशांत हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से बेहतर है। मां काली की अराधना करते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button