छत्तीसगढ़
मुझे पद का मोह नहीं, पर जनता ने 5 साल के लिए दिया है जनादेश – सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर कसमकस चल रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तरह की चर्चा को मनगढ़ंत बताया और कहा कि जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें प्रदेश के विकास से दिक्कत है । ऐसे लोगों को सचेत रहना चाहिए। उन्होने कहा कि जब भी आलाकमान कहेगा मैं इस्तीफा दे दूंगा । शुक्रवार को सरगुजा दौरे पर रवाना होने से पहले शुक्रवार को भूपेश बघेल ने ये बातें कही। आपको बता दें हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सीएम की कुर्सी पर फैसला आलाकमान की इच्छा पर निर्भर करता है । फिलहाल, प्रदेश में इस तरह की चर्चाओं से टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल के बीच दूरियां बढ़ने के संकेत जरूर मिल रहे हैं ।