भोपाल: मंत्री की बहू ने की सुसाइड, बेटे ने छिपकर रचाई थी शादी, दूसरी सगाई से थी आहत
भोपाल , मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रामपाल सिंह की बहू ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. रामपाल की बेटे गिरजेश प्रताप सिंह ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. पुलिस को सुसाइड नोट और शादी के दस्तावेज मिले हैं.
बताया जा रहा है कि मंत्री रामपाल सिंह के बेटे गिरिजेश प्रताप सिंह ने उदयपुरा निवासी प्रीति के साथ 20 जून 2017 को राजधानी भोपाल के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. प्रीति ने शनिवार सुबह जहर खाकर जान दे दी. घर से मिले सुसाइड नोट में प्रीति ने परिजनों से माफी मांगी है. प्रीति ने सुसाइड नोट में परिजनों को ठीक से रहने के लिए भी लिखा है.
बताया जा रहा है कि गिरिजेश और प्रीति ने अपने परिवार वालों से छिपकर आर्य समाज के शादी की थी. रामपाल सिंह इस रिश्ते से खुश नहीं थे. उन्होंने हाल ही में अपने बेटे गिरजेश की दूसरी सगाई तय कर दी थी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि गिरिजेश की दूसरी लडक़ी की सगाई की बात से आहत होकर प्रीति ने जहर खाकर खुदकुशी की है.