छत्तीसगढ़
टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्वकप खेला जाएगा।टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत-पाक मैच के लिए अभी से टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है। मुकाबले से 3 महीने पहले ही लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं।टी 20 विश्वकप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला होगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इससे पहले भारत और पाक के बीच एशिया कप में भी एक मैच खेला जाएगा।एशिया कप इस बार श्रीलंका में खेला जाना है, हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है।