
1.सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं

रायपुर : सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में इलाज करवाने के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं है। मेडिसिन, ईएनटी, डेंटल और नेत्र विभाग सहित कोई सी भी बीमारी या तकलीफ होने पर सीधे इलाज करवाने जा सकते हैं। कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना की रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। केवल किसी तरह का ऑपरेशन होने पर सर्जरी के पहले कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी है।
2.भाजपा नेता डॉ. रमन सिंह सहित सैकडों कार्यकर्ता गिरफ्तार, पूर्व CM बोले- यह मेरा गुस्सा नहीं किसानों की नाराजगी है

रायपुर : धान खरीदी में फैली अव्यवस्था के खिलाफ रायपुर में प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल से रवाना हुए भाजपा नेता पैदल चलते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर जा रहे थे। सप्रे स्कूल के पास पुलिस ने बेरीकेट लगाकर रोक लिया। पुलिस सभी को सप्रे स्कूल परिसर में ले गई। जहां से थोड़ी देर बाद सभी को रिहा कर दिया गया। मजिस्ट्रेट ने भाजपा की रैली को गैर कानूनी घोषित कर हट जाने को कहा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नाराजगी का परिणाम है। उन्होंने कहा, यह गुस्सा डॉ. रमन सिंह का नहीं है, यह किसानों की नाराजगी है। राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश भर के किसान आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा, किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ ही भाजपा सड़क पर उतरी है।
3.माशिम 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी, उसके खत्म होने बाद 3 मई से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना प्रतिबंधों की वजह से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बिल्कुल अलग-अलग समय तय हुआ है। 10वीं की मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक चलेगी। उसके बाद 3 मई से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा 24 मई को खत्म होगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया, बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जाएंगी। विद्यार्थी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की है, वहीं उसकी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा के दौरान सैनिटाइजेशन, मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
4.प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाले 25 उद्योग छापे के बाद सील, पर्यावरण मंडल से 42 और को नोटिस

रायपुर : प्रदेश में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल ने 21 जनवरी तक प्रदूषण फैलाने वाले 25 उद्योगों को बंद करा दिया है। वहीं 42 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस दी गई है। मंडल का दावा है कि 24 में से 20 रोलिंग मिलों ने आवश्यक सुधार किया है। चार रोलिंग मिल की अभी लगातार निगरानी की जा रही है। मंडल ने जिन उद्योगों को बंद किया है उनमें राइस मिल, रोलिंग, मिल, क्रशर और स्लैग क्रशर शामिल हैं। क्षेत्रीय कार्यालय ने रेस्पीरेबल डस्ट सेंपलर के जरिए नेशनल एंबियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग प्रोग्राम से हवा की गुणवत्ता की जांच की। जिसमें प्रदूषण की मात्रा निर्धारित मापदंड से काफी अधिक पाई गई।
मंडल का दावा है कि प्रदूषण के वार्षिक औसत में गत वर्ष की अपेक्षा इस साल गिरावट आई है। फिलहाल प्रदूषण का स्तर केंद्र सरकार के मानक सीमा के भीतर संतोषजनक है। परिवेशीय वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। प्रदूषणकारी उद्योगों ने वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था के लिए ईएसपी बैग फिल्टर साइक्लोन स्क्रबर, डस्ट सेप्रेशन सिस्टम व जल छिड़काव के इंतजाम किए हैं। रायपुर में चिमनी उत्सर्जन पर 24 घंटे निगरानी रखने के लिए 17 प्रकार के वायु प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों में ऑनलाइन इमीशन मानिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।