जगदलपुर : नक्सली स्मारक ध्वस्त कर 5 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह पुलिस ने नक्सली स्मारक ध्वस्त कर एक महिला समेत 5 नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि सूचना मिली थी किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव के समीप जंगल में नक्सली मीटिंग के लिए एकत्र हो रहे हैं। फौरन ही पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : दो और एक लाख के ईनामी छह नक्सली कमांडर गिरफ्तार
पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सली भागने लगे, जिनका पीछा कर 5 जनमिलिशया सदस्यों गुड्डी राम कुंजाम, हुर्रा कुंजाम, हुर्रा कुंजमी, देवा कड़ती एवं कुमारी लखमे कुंजाम को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा अपने लीडर लिंगा और वर्गीस की याद में बनाए गए स्मारकों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।