छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर

जगदलपुर : यात्रियों से भरी जीप पलटी,एक की मौत, 12 लोग घायल

जगदलपुर : नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही की वजह एक महिला की हादसे में मौत हो गई है। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार 13 लोगों को बचा लिया गया है, वरना और कई लोगों की जान जा सकती थी। देर शाम यात्रियों से भरी जीप केशलूर से कुकानार जा रही थी। नशे में धुत ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : स्कूली छात्रा की सर्पदंश से मौत

कई बार यात्रियों ने ड्राइवर को गाड़ी की रफ्तार कम करने को कहा लेकिन ड्राइवर नहीं माना और कांगेर वैली के सामने गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में एक महिला की जहां मौत हो गई है वहीं कई यात्रियों को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई।

Demow accident e1537338597339

इस दौरान वाहन पलटने से डीजल भी गाड़ी से बहता रहा. लेकिन सही समय पर राहगीरों की मदद से वाहन को सीधा कर लिया गया।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं दरभा पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलो का इलाज जारी है।

2 ) रायपुर : पंडरी बस स्टैड में दिनदहाड़े चाकू से हत्या का प्रयास

रायपुर : राजधानी में बदमाश और अपराधी किस्म के युवा नशे में धूत होकर पंडरी बस स्टैंड में चाकू लेकर लोगों को धमकाते हुए घूम रहा था। आरोपी दो -तीन युवकों के गु्रप में आकर टैक्सी स्टैंड में जबरन चाकू से गाली गलौच करते हुए वार कर दिया। घटना में प्रार्थी राजेश चेलक (28) निवासी गांधी चौंक देवपुरी घायल हो गया।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : पेट्रोल की कीमतों में इजाफा, 84 रूपये प्रति लीटर

आरोपी के विरुद्व थाना देवेंद्रनगर में धारा 307,34 तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने हत्या करने की नियत से बाए कुल्हा पास चाकु से मारकर चोट पहुचाए की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
https://www.youtube.com/watch?v=GkZL5rYECw8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button