छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

रायपुर :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर रायपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान मेें भागीदारी करने वाले विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। साथ ही 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े की समीक्षा भी की गई।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : महात्मा की नहीं, राहुल-सोनिया की क्रिमिनल कांग्रेस है

पखवाड़े के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर रेलवे को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाई है। उन सभी संस्थाओं का मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने प्रमाण-पत्र देकर हौसला अफजाई की एवं इसी प्रकार रेलवे को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

010cc2f9 cea5 468d 9a03 986b70d4c32d

इस दौरान विभिन्न संस्था जिसमें संत निरंकारी ट्रस्ट, डोमिनोज प्लाजा, लायंस क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ, सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम, डायनेमिक एंटरप्राइजेज के कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता की शपथ भी ली। कोपलवाणी स्कूल डेफ एंड डंब के स्कूली बच्चों ने सांकेतिक भाषा में जन गण मन गाया, वहीं भारत स्काउट एंड गाइड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रमन ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

इस अवसर पर रायपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) शिवशंकर लकड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अमिताव चौधरी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता जी अप्पा राव सहित रायपुर रेल मंडल के अन्य अधिकारी, वाणिज्य, हैल्थ एवं प्रचार निरीक्षक संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=GkZL5rYECw8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button