
जगदलपुर : शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा व कांंग्रेस के जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी रेखचंद जैन ने आज रायपुर में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी समीर विश्रोई को एक आवेदन देकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बस्तर जिले के विधानसभा क्रमांक 86 जगदलपुर के मतदान केंद्रों की बूथवार मतदान की विस्तार से जानकारी नहीं देने की शिकायत की है।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : कांग्रेस का कर्ज माफी का दांव चल गया, कृषक नहीं पहुंच रहे धान बेचने
उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे आवेदन में उन्होंने कहा है कि जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 में प्रथम चरण का मतदान 12 नवम्बर को पूर्ण होने के बाद मतदान केन्द्रवार सूची, मत प्रतिशत व बूथवार आंकड़े अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नहीं कि ये गये हैं और न ही प्रत्याशियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : अपनी हार-जीत का अनुमान लगा रहे उम्मीदवार
उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही जगदलपुर विस क्रमांक 86 के प्रत्येेक मतदान केंद्र में हुए मतदान का केंद्रवार पूर्ण विवरण एवं आंकड़े की सूची उपलब्ध करायी जाये।