सेल्फी लेने पर फैंस पर चिढ़चिढ़ा गईं जया बच्चन

वेटरने एक्ट्रेस जया बच्चन एक्टिंग के साथ ही अपने सख्त रवैये के चलते भी जानी जाती हैं। हाल ही में फैंस को एक बार फिर उनके रुखे अंदाज का सामना करना पड़ा। जया बच्चन ने सेल्फी लेने पर फैंस को बेरुखी से टोक दिया।
दरअसल हाल ही में दशहरे के मौके पर जया बच्चन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची थी। इस दौरान वह बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल के कालीबाड़ी में सिंदूर खेला में शामिल होने पहुंची। सेलेब्स को अपने बीच पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह अभिषेक के साथ सेल्फी ले रहे थे, इस दौरान एक्टर ने फैंस के साथ काफी अच्छे से सेल्फी और फोटोज क्लिक कराए। कुछ देर बाद जया बच्चन भी वहां पहुंची और कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। लोगों को सेल्फी लेते देख जया बच्चन चिढ़ गई और कहने लगी कि आंखों में लाइट चमक रही है, क्या कर रहे हैं आप लोग। जया के गुस्से को देखकर लोगों ने सेल्फी लेना बंद किया।
प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर सीएम भूपेश बघेल सख्तऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब जया बच्चन ने पब्लिक प्लेस पर किसी को चिल्लाया हो इसके पहले भी कई मौकों पर लोग जया बच्चन के गुस्से का सामना कर चुके हैं।
तो जया बच्चन के इस व्यवहार पर आप क्या कहना चाहेंगे, क्या फैंस को पब्लिक प्लेस पर स्टार्स के साथ उनकी बिना मर्जी के सेल्फी नहीं लेनी चाहिए, अपनी राय हमें कमेंट करें और लेटेस्ट बॉलीवुड अपडेट के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।