बॉलीवुड

रणवीर सिंह के एक्टिंग की फैन हैं करीना कपूर

फिल्म तख्त में रणवीर सिंह के साथ करने जा रही करीना कपूर खान का कहना है कि वह एक असाधारण कलाकार हैं. करीना ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं आखिरकार करण (जौहर) और रणवीर के साथ फिल्म करने के लिए उत्साहित हूं. मैंने उनके साथ काम नहीं किया है, लेकिन मुझे पता है कि वह एक असाधारण कलाकार हैं और यह अद्भुत है

ये खबर भी पढ़ें – रणवीर सिंह के साथ कुछ ऐसी फिल्में करना चाहते हैं रणबीर कपूर

करीना ने कहा कि रणवीर के साथ ऐतिहासिक फिल्म तख्त में साथ काम करना सचमुच सम्मानजनक है. तख्त में भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित होगी।

ये खबर भी पढ़ें – रणवीर सिंह के मसल्स देख रह जाएंगे हैरान
इस फिल्म में करण और करीना 17 वर्ष बाद साथ काम करेंगे. इससे पहले वे वर्ष 2001 में कभी खुशी कभी गम में साथ काम कर चुके हैं. तख्त एक परिवार, महत्वाकांक्षा, लालच, विश्वासघात, प्रेम और उत्तराधिकार की कहानी है. यह वर्ष 2020 में रिलीज होगी.

6de1218b c8ae 4ee2 80c2 0dd496012cd5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में रणवीर सिंह और विक्की कौशल भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं करीना कपूर खान फिल्म में रणवीर सिंह की बहन की भूमिका में दिखाई देंगी और आलिया भट्ट फिल्म में रणवीर की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी शाहजहां और मुमताज के बच्चों के इर्द गिर्द घूमते हुए नजर आएगी. बता दें, फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें – रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी हॉट तस्वीर

वर्कफन्ट पर रणवीर रोहित शेट्टी के आगामी फिल्म सिम्बा में नजर आएंगे. इसके साथ ही वह आलिया भट्ट के साथ फिल्म गली बॉय में नजर आएंगे. यह फिल्म जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म 83 में भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 1983 के वर्ल्डकप पर आधारित है, जिसमें रणवीर कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=TRlJ5fuMEDs

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button