बॉलीवुड

कैटरीना ने सबके सामने शेयर किया सीक्रेट-कोई करता है मुझसे प्यार

कैटरीना कैफ हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में रहती हैं. अभी कुछ दिनों पहले वो अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर सुर्खियों में थी तो इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म ज़ीरो को लेकर. लेकिन कैटरीना कैफ ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है वो अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं.

कैटरीना कैफ हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में रहती हैं

हाल में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने एक डमी के साथ पोज दिया है और उसका कैप्शन लिखा है कि कोई मुझसे प्यार करता है.इस डमी को कैटरीना गले लगाए नजर आ रही हैं. कैटरीना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही समय में ये तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो गई. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ काफी क्यूट लग रही हैं और ऐसा लग रही है.

अब बॉक्सर भी बनेंगे शाहिद कपूर

डमी को कैटरीना गले लगाए नजर आ रही हैं

कैटरीना कैफ की अगर फिल्मों की बात करें तो कैटरीना कैफ की पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है थी जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आईं थीं और फिल्म ब्लॉकबस्टर भी हुई थी. अब कैटरीना कैफ आमिर के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगी तो वहीं शाहरुख खान के साथ वो ज़ीरो में दिखेंगी. इसके अलावा कैटरीना कैफ वरुण धवन के साथ डांसिंग फिल्म में भी दिखेंगी.

कैटरीना कैफ की पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है

कैटरीना कैफ पिछले 15 सालों से लगातार बॉलीवुड में ए लिस्टेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर भी कैटरीना कैफ के फॉलोअर्स की लंबी फेहरिस्त है. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट भी वायरल होती है. कैटरीना भी अपने फैन्स को नाराज नहीं करती हैं और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

2) कास्टिंग काउच हम नहीं करते इंजॉय:माहिका शर्मा

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर मशहूर कोरियॉग्राफऱ सरोज खान के विवादित बयान आने के बाद सभी ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। कोई उनके बयान को सही ठहरा रहा है तो कोई इसकी कड़ी आलोचना कर रहा है। दरअसल सरोज खान ने हाल ही में रेप औऱ कास्टिंग काउच पर बयान देते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में रेप के बाद रोजी-रोटी तो मिलती है, उन्हें छोड़ तो नहीं दिया जाता है, बल्कि काम देते हैं।

कोई उनके बयान को सही ठहरा रहा है तो कोई इसकी कड़ी आलोचना कर रहा है

इस बारे में ऐक्ट्रेस व मॉडल माहिका शर्मा ने सरोज खान को करारा जवाब देते हुए एक सिरे से उनके बयान को खारिज किया। माहिका ने कहा, उन्होंने इंजॉय किया होगा कास्टिंग काउच, हम नहीं कर सकते हैं। माहिका का मानना है कि अगर किसी के पास टैलंट है तो उसे कास्टिंग काउच को बढ़ावा देने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने दम पर काम और नाम कमा सकते हैं। यहां बता दें कि माहिका असमिया फिल्मों के साथ ही कुछ बॉलिवुड फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

उन्होंने इंजॉय किया होगा कास्टिंग काउच, हम नहीं कर सकते हैं

ऐसे बता दें कि हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर यह कहा था, हर लडक़ी के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं, फिर लोग फिल्म जगत के पीछे क्यों पड़े हैं। फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है। रेप करके छोड़ तो नहीं देता। यह लडक़ी के ऊपर है कि वह क्या चाहती है। अगर वह चाहती है की किसी के हाथ न आना तो न आए।

3) दबंग 3 के लिये रोमांचित हैं सोनाक्षी

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिये रोमांचित हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सोनाक्षी ने फिल्म के सीच्ल दबंग 2 में काम किया। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही सलमान खान के साथ दबंग की तीसरी कड़ी दबंग 3 में नजर आने वाली हैं। सोनाक्षी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिये रोमांचित हैं

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, सलमान की फिल्म दबंग-3 एकदम मसालेदार और मनोरंजन करने वाली होगी जिसमें दर्शकों को तालियां बजाने का पूरा मौका मिलेगा। सोनाक्षी ने बताया, दबंग 3 बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। प्रभु सर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। पहले की तरह ही मैं फिल्म में रज्जो के अवतार में दिखाई दूंगी।

सोनाक्षी ने बताया, दबंग 3 बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है

मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। सलमान खान अपने फैंस को पहले की तरह ही एंटरटेन करते नजऱ आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म दबंग 3 की शूटिंग मई से शुरू हो सकती है। फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की कहानी चुलबुल पांडे के टीनएज रोमांस के ईर्द-गिर्द घूमेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button