देश

जानिये वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम क्यों हुए बंद, यूजर्स परेशान

आज अचानक फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाटसएप डाउन हो गए, ये सोशल मीडिया ओपन करने पर बफरिंग हो रहा है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा है. दरअसल सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook)  और इंस्टाग्राम (Instagram) तकनीकि खामियों के चलते डाउन हो गया है. इससे यूजर्स को परेशानी का सामन फेसबुक ओपन करने पर बफरिंग हो रहा है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा है. इसको लेकर ट्विटर पर instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button