लास वेगास : रोनाल्डो की मुश्किलें फिर बढ़ी

लास वेगास : लास वेगास में पुलिस ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ दायर दुष्कर्म मामले की फाइल फिर से खोल दी है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रोनाल्डो के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली अमेरिका महिला के निवेदन पर इस मामले को फिर से शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें – लिस्बन : रोनाल्डो बोले- दावेदार भले नहीं, पर कर सकते हैं चमत्कार
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की एक महिला ने रोनाल्डो पर 2009 में उनके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके कारण रोनाल्डो विवादों से घिर गए।
पुलिस ने नए एक बयान में कहा, सितम्बर, 2018 को हमने इस मामले को फिर से खोल दिया है और हमारे जासूस पीडि़त द्वारा दी गई जानकारियों के तहत इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। इस मामले में जांच जारी है। ऐसे में इस समय आगे की कोई भी जानकारी देना सही नहीं होगा।
2 ) राजकोट : इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद ऋ षभ पंत को किरण मोरे ने दिए विकेटकीपिंग के टिप्स
राजकोट : युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खराब विकेटकीपिंग के कारण आलोचकों के निशाने पर आ गए थे और स्वदेश लौटने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे ने उन्हें टिप्स दिए। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 पारियों में कुल 76 रन बाइ से दिए। सीरीज के अंतिम टेस्ट में पंत ने ओवल मैदान पर शतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं मिल सकी।
पंत ने इंग्लैंड से लौटने के बाद कहा था कि वह बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में अपने विकेटकीपिंग पर मेहनत करेंगे।
जानकारी मिली है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के कहने पर बीसीसीआई के जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम ने पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे से पंत की मदद के लिए आग्रह किया।
20 वर्षीय पंत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। करियर में 49 टेस्ट और 94 वनडे खेल चुके किरण मोरे ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पंत को विकेटकीपिंग के टिप्स दिए।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : निदाहास ट्रोफी: रोहित को कमान, कोहली-धोनी को आराम
बोर्ड के सूत्रों ने कहा, मोरे एनसीए में पिछले 3 साल से काम कर रहे हैं, खासतौर से अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के साथ। यह पहली बार है जब उनसे भारतीय टीम के किसी विकेटकीपर करने की मदद मांगी गई है। मोरे इससे पहले संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे विकेटकीपरों के साथ काम कर चुके हैं।
किरण मोरे ने इस बारे में कहा कि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए 3 दिन तक ऋषभ पंत के साथ समय बिताया। हालांकि बीसीसीआई के साथ एक करार के चलते उन्होंने इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।