MP Headlines 02 January 2021: कोरोना काल में एमपी सरकार ने बनाया टेक्स कलेक्शन का रिकॉर्ड, पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. बिना ईंट-गारा बनेंगे लाइट हाउस, 2022 तक सभी को पक्का आवास देने का लक्ष्य

इंदौर : ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत यह शुरुआत की गई। मोदी ने इंदौर में उपयोग होने वाली रीफैब्रिकेटेड सैडविच पैनल तकनीक को समझाते हुए बताया कि इसमें ईंट-गारा (गीला मटेरियल) से दीवारें नहीं बनेंगी। कम लागत में और कम समय में गुणवत्तापूर्ण घर बनेंगे। देश के सभी बेघर परिवारों को 2022 तक पक्का आवास मुहैया कराने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है।
इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 6 राज्यों में कम वजन वाले घरों की परियोजना शुरू की। इनमें मप्र का इंदौर शहर भी शामिल हैं, जहां प्रोजेक्ट पर 128 करोड़ रु. खर्च होंगे। इस परियोजना में त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड,तमिलनाडु में गरीब लोगों को सरकार सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान मुहैया कराएगी। केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर यह काम करेंगी।
2. मप्र देश इकलौता राज्य जहां जून से दिसंबर के बीच करीब 17 हजार करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन

भोपाल : मध्यप्रदेश में जून से दिसंबर के बीच राज्य के टैक्स कलेक्शन में 7.11% की बढ़ोतरी हुई। 2019 में जून से दिसंबर के दौरान कुल टैक्स संग्रह 15,776 करोड़ रुपए था, जो इस बार इसी अवधि में 16,899 करोड़ रुपए रहा। एमपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद पिछले सात महीने में से छह बार जीएसटी कलेक्शन बढ़ा। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 16,111 करोड़ रुपए के राज्य जीएसटी संग्रह का अनुमान लगाया था।
3. शिवराज कैबिनेट का होगा विस्तार, सिंधिया समर्थक सिलावट-राजपूत बनेंगे मंत्री

भोपाल : शिवराज की टीम में सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों को फिर जगह दी जाएगी । कैबिनेट विस्तार में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल 3 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे राजभवन में होगा। मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना मंत्रालय से राजभवन भेजी गई है। इसकी पुष्टि राजभवन ने कर दी है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा।
4. कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन आज से शुरू होगा, बिना पंजीकरण नहीं होगा वैक्सीनेशन

भोपाल : कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राय रन शनिवार सुबह होगा। राजधानी के तीन सेंटर गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोलार स्थित जेके अस्पताल और गोविंदपुरा डिस्पेंसरी पर तीनों सेंटरों में इसके लिए तीन-तीन कमरे होंगे।
पहला कमरा वेटिंग रूम होगा, जहां वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। दूसरे कमरे में वैक्सीन लगाई जाएगी और तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा। जहां पर वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट रुकना होगा, ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर अस्पताल पर पहुंचाया जा सके । वैक्सीनेशन के काम के लिए हर सेंटर पर पांच लोग रहेंगे।
5. एमपी में बारिश के आसार, कई जगह छाए रहेंगे बादल

भोपाल : हवाओं का रुख बदलने से दिन का तापमान में बढ़ोतरी हुई है । शनिवार को बादल छा सकते हैं। साथ ही रविवार-सोमवार को राजधानी सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में भी अपेक्षाकृत गिरावट नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अफगानिस्तान के पास एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अतिरिक्त अरब सागर से लेकर राजस्थान तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बना हुआ है। इस वजह से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है।