नईदिल्ली :विराट कोहली ने साझा किया अपनी सफलता का मंत्र

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुये कहा है कि मेहनत से सबकुछ संभव है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में 2-0 से जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेटर ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरों को साझा करते हुये लिखा, एकाग्रता और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, मेहनत करते रहिये। अपने अंदर भरोसा रखिये। आप सभी का दिन बहुत अच्छा हो।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : अज़हरूद्दीन को पीछे छोडऩे की तैयारी में विराट
भारतीय कप्तान को उनकी फिटनेस के लिये जाना जाता है और उन्होंने ट्विटर पर अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुये दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें एक अंडर-19 टीम की है और उसमें वह काफी युवा लग रहे हैं जबकि दूसरी मौजूदा तस्वीर है। 29 वर्षीय क्रिकेटर की अगुवाई में भारतीय टीम ने विंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के दो मैचों को छह दिन में ही समाप्त कर क्लीन स्वीप कर ली। विराट एंड कंपनी अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में उतरेगी जबकि उसकी असली परीक्षा आस्ट्रेलिया का दौरा है।
2 ) जोहान्सबर्ग : वनडे, टी-20 सीरीज से बाहर हुए अमला
जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला नवंबर में होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। अमला इस समय अपनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं। वह आगामी विश्व कप के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अभी तक आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कोच ओटिस गिब्सन ने यह साफ कर दिया है कि अमला इस दौरे पर नहीं होंगे।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : सचिन और अमला के खास क्लब में शामिल हुए क्रिस गेल
सूत्रों ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, एक चयन ग्रूप के तौर पर हमने इस बारे में उनसे पहले ही बात कर ली है। हम उन्हें आगामी क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए जितना समय हो उतना समय देना चाहते हैं।अमला का न होना युवाओं को मौका दे सकता हैे कि वह टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर लें लेकिन कोच ने कहा है कि विश्व कप के लिए अगले कुछ महीनों में खिडक़ी बंद होने वाली है।
उन्होंने कहा, पिछले 12 महीनों से हम खिलाडिय़ों का चयन कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में यह खिडक़ी बंद होने वाली है। कम काफी करीब हैं और हम जिन खिलाडिय़ों की टीम में चाहते हैं उनके भी करीब हैं।