निहार पांड्या – नहीं चाहता कि लोग दीपिका का एक्स बुलाएं
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे एक्टर निहार पांड्या अगले महीने शादी भी रचा रहे हैं. दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड रह चुके निहार मशहूर सिंगर नीति मोहन से शादी रचाने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दीपिका के साथ अपने संबंधों को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि दीपिका को लेकर उनके मन में कोई शिकायत या कड़वाहट नहीं है और वे उन्हें एक सफल शादी की शुभकामनाएं देते हैं.
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वे नहीं चाहते कि शादी के दिन ये चर्चा रहे कि दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड की शादी हो रही है क्योंकि वे अपनी खुद की आइडेंटिटी बनाने में विश्वास रखते हैं.
गौरतलब है कि नीति मोहन और निहार पिछले 4 साल से डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया. निहार और नीति 15 फरवरी को शादी रचाने जा रहे हैं. नीति ने बॉलीवुड में कई मशहूर गाने गाए हैं वही उनकी बहन शक्ति मोहन भी फेमस कोरियोग्राफर हैं. दीपिका ने अपने करियर के शुरुआती दौर में निहार को डेट करना शुरू किया था. दोनों की मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी. कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गई थी. दीपिका ने कुछ समय बाद रणबीर कपूर को डेट किया लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. हालांकि, अब दीपिका रणवीर सिंह को 6 साल डेट करने के बाद शादी रचा चुकी हैं.
निहार की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को कृष और कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म कई विवादों के चलते सुर्खियों में रही है. रानी लक्ष्मीबाई की ज़िंदगी पर आधारित इस फिल्म से सोनू सूद ने अलग होने का फैसला किया था. इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन्स पर करणी सेना ने भी आपत्ति जताई है और हिंसक प्रदर्शन करने की धमकी दी है. हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साफ किया है कि वे करणी सेना से डरने वाली नहीं हैं.