7 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल – असम दौरे पर जाएंगे, करेंगे इन परियोजनाओं की लॉन्चिंग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई रैलियों को भी संबोधित करेंगे, साख ही सैकड़ों करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को भी पब्लिक के लिए लॉन्च करेंगे. यह दूसरी बार है, जब पीएम मोदी इस साल चुनावी समर में शामिल होने जा रहे दो राज्यों का दौरा करेंगे.
इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी असम में कई राज्य महामार्गों और जिला मार्गों को लॉन्च करेंगे. साथ ही पश्चिम बंगाल में हल्दिया में बुनियादी विकास ढांचे के निर्माण की भी शुरूआत करेंगे. ये सब प्रोजेक्ट पीएम मोदी के ‘पूर्वोदय’ विजन के तहत किए जा रहे हैं, जिनका मकसद पूर्वोत्तर भारत का विकास करना है. इन प्रोजेक्टों के लॉन्चिंग प्रोग्राम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे.