
दुर्ग । भिलाई तीन एसबीआई के सामने गाड़ी की डिग्गी से किसी ने डेढ़ लाख रुपए पार कर दिए। पुलिस मामले का पता लगा रही है। सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा निवासी पवन कुमार गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब एसबीआई बैंक पदुम नगर भिलाई तीन बाइक से आया था। उसने एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाले और रुपए गाड़ी की डिग्गी में रख दिया था। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि डिग्गी में रुपए नहीं है। आसपास खोजबीन करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत भिलाई तीन थाने में की। सूचना मिलते ही सीएसपी प्रभात कुमार, टीआई मनीष कुमार शर्मा टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए बैंक सहित आसपास में लगे सीसी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।