गुलफुल्ला नदी में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ा शिकंजा: 14 ट्रैक्टर जब्त, 100 से अधिक श्रमिकों की गतिविधि पर विराम

रायपुर। एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर गुलफुल्ला नदी में चल रहे अवैध रेत खनन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिले के डीपाडीह कला क्षेत्र में रेत से लदे 14 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जबकि उत्खनन कार्य में लगे 100 से अधिक श्रमिकों को शांतिपूर्वक हटाया गया।
सूचना मिलने पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। टीम में शंकरगढ़ के नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल शामिल था, जिसे एसपी के निर्देश पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था।
कार्रवाई के दौरान नदी तट पर अवैध रेत भराई का काम तेज़ी से चल रहा था। भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने संयम और सूझबूझ से स्थिति को संभाला। सभी जब्त ट्रैक्टरों को पुलिस चौकी डीपाडीह में रखा गया है और मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम को और तेज किया गया है।
गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश के अनुसार 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में नदी से रेत निकालने की किसी भी गतिविधि को पर्यावरण के लिए खतरा मानते हुए सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।




