छत्तीसगढ़दुर्गरायपुर

रायपुर : पंडवानी गायिका तीजनबाई की तबीयत बिगड़ी, सेक्टर 9 में हुई भर्ती

रायपुर : देश विदेश में पंडवानी के माध्यम से छग का नाम रौशन करने वाली सुप्रसिद्ध गायिका तीजनबाई को दिल का दौरा पडऩे से सेक्टर 9 हास्पिटल में आईसीयू यूनिट में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है। ज्ञातव्य है कि पदमश्री से सम्मानित तीजनबाई ने महाभारत पर आधारित पंडवानी का प्रदर्शन भारत

सहित अमेरिका, जर्मनी फ्रांस रूस मलेशिया एवं एशियाई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर भिलाई का नाम अनेक बार रौशन किया है। उनके चाहने वालों को सूचना मिलते ही आपस में एक दूसरे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

2 ) भिलाई : मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के जन्म दिवस पर वरिष्ठ एवं विधवा महिलाओं को छाता भेंटकर सम्मान किया

भिलाई : अखिल भारतीय उडिया समाज के तत्वाधान मे आज 9 जुन 2018 को प्रात: 10:30 बजे र्वाड-29 बापु नगर उडिया सांस्कृतिक भवन जोन-2 खुसिपार भिलाई मे छत्तीसगढ शासन के केबिनेट मंत्री ंव भिलाई विधानसभा के विधायक मान. प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी का जन्म दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पाण्डेय जी की लम्बी आयु केलिए महाप्रभु जगन्नाथ भगवान से प्रार्थना की एवं चाकलेट वितरण किया । कार्यक्रम में खुर्सिपार मण्डल के विभिन्न क्षेत्र मे निवासरत विधवा व वरिश्ठ महिलाओं को छत्ता प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय उडिया समाज प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ महानंद वैशाली नगर विधानसभा के प्रभारी दीनबन्धु ताण्डी, अध्यक्ष ठाकुर निहाल बापुनगर र्वाड-29 के पार्षद र्मातण्ड सिंह मनहर, र्वाड-35 की पार्षद पति काली प्रसाद,अखिल भारतीय उडिया समाज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष धमरुधर नाग, उउिया समाज खुर्सिपार मण्डल अध्यक्ष मोहन कुमार, सचिव उत्तम हरिपाल, धरम हरिपाल, चित्रु ताण्डी, विजय झारिया, रितेश भाई्र श्रीमती सीता महानंद,त्रिवेणी हरपाल,बेलमति,वृन्दा सागर,ताराशो कुम्हार,अजुधिया सोना,जमुना महानंद,बेदई नायक,दुर्गाा कुम्हार,गुलाबी बाग,सरबो बाग,कईंतो बाई,नरतुन विभार,किनारी महानंद,गोमती बाई,द्रापति बाग सहित मण्डल के अनेक माताएं उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button