छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : केंन्द्रीय रेल मंत्री 24 को आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय मंत्रियों का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो चुका है। इस कड़ी में 24 सितंबर को केन्द्रीय रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल प्रदेश प्रवास पर आ रहे है। प्रदेश प्रवास के दौरान रेल मंत्री अटल विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही प्रदेशवासियों को कई सौगातें देंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : जाति मामले में जोगी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

रेल मंत्री श्री गोयल छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कोरबा में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ अटल विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रदेश की जनता को कई सौगातें देंगे। बताया जा रहा है कि श्री गोयल 1686 करोड़ के धर्मजयगढ़ उरगा रेल लाइन समेत चार नई परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। वे गेवरा रोड प्रोजेक्ट, चिरमिरी नागपुर हॉल्ट नए रेल लाइन का विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शुभारंभ करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : पीएम को काला झंडा भूपेश के नेतृत्व में कांग्रेसजन जांजगीर रवाना

इसके अलावा कटघोरा, मुंगेली, कवर्धा डोंगरगढ़ रेल प्रोजेक्ट को लेकर स्टेकहोल्डर्स से मुलाकात होगी। तय शेड्यूल के अनुसार रेल मंत्री दोपहर करीब 12.30 बजे कोरबा पहुचेंगे। यहां के बाद वे हरदीबाजार जाएंगे जहां वे अटल विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रमों के बाद अपरान्ह करीब 3.30 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=oMn3z0ItR38

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button