मनी

नईदिल्ली : रिलायंस के मुनाफे में 25 पर्सेंट का इजाफा, जियो को पहली बार हुआ प्रॉफिट

नई दिल्ली  :  तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक में कारोबार करने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 9,423 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट हासिल किया। बीते साल की इसी तिमाही में कंपनी को 7,533 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी को अपने ऑपरेशंस से मिलने वाले रेवेन्यू में 21.74 पर्सेंट का इजाफा हुआ है और उसने 1,02,500 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। बीते साल इसी अवधि में रिलायंस को 84,189 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था।
रिलायंस जियो भी है मुनाफे में
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को भी 2017-18 की तीसरी तिमाही में लाभ हुआ है। जियो को 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, इससे पहले सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में जियो को 271 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।
अंबानी बोले, प्रॉफिट का बना रेकॉर्ड
तिमाही नतीजों को लेकर टिप्पणी करते हुए रिलायंस के एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, जनवरी 1978 में रिलायंस की लिस्टिंग के 40 साल पूरे होने के मौके पर मैं शानदार तिमाही नतीजे साझा करते हुए खुश हूं। इस तिमाही नतीजों में हमने प्रॉफिट में रेकॉर्ड कायम किया है। इन नतीजों से पता चलता है कि पेट्रोकेमिकल सेक्टर में हमारे विस्तार के अच्छे नतीजे आए हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button