राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई, किसानों के मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने लगाए नारे

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। किसान आंदोलन पर संसद में हंगामे के आसार हैं। दरअसल कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सोमवार को बजट पेश होने के दौरान कृषि कानूनों का विरोध किया और इस संबंध में राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने किसान कानूनों को लेकर ‘सस्पेंशन ऑफ बिजनेस’ नोटिस जारी किया है।
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा शुरू हो गया है। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की नारेबाजी की। इसके बाद विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए और शन्यू काल शुरू हो गया। बाद में विपक्षी सांसद सदन में वापस आए और किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए कृषि कानून वापस लेने की नारेबाजी की। हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को 10:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।