छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

दिनदहाड़े लूट और हमला: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति से लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना 5 अगस्त 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब प्रार्थी अजहर खान (उम्र 33 वर्ष), निवासी बंजारी नगर, रावांभाठा, अपने गैरेज से घर खाना खाने जा रहे थे।

जैसे ही वह ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर 9 स्थित सुलभ शौचालय के पीछे पहुंचे, तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। लूट की नीयत से एक ने उनकी मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली, दूसरे ने शर्ट की जेब से 500 रुपये और तीसरे ने लोअर की जेब से मोबाइल फोन छीन लिया। अजहर खान ने जब विरोध किया और पीछा किया तो एक आरोपी ने चाकू फेंककर हमला करने की कोशिश की, जो गनीमत रही कि चूक गया।

हमले के बाद प्रार्थी ने जान-पहचान के लोगों – सुभाष कुंडु और विजय कुमार राय को आवाज देकर बुलाया। आरोपियों ने तीनों पर लकड़ी, पत्थर और मुक्कों से हमला कर दिया और मौके से भागने लगे। इस दौरान वे मोटरसाइकिल की चाबी और मोबाइल फेंककर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी (शहर) लखन पटले, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्णिमा लामा, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा खमतराई थाना प्रभारी को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम की तेज़ कार्रवाई: चंद घंटों में तीन आरोपी दबोचे गए

थाना खमतराई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जांच प्रारंभ की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वारदात में उपयोग किया गया चाकू और लकड़ी की पट्टी झाड़ियों में फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

शिवशंकर ध्रुव (उम्र 19), निवासी बंजारी नगर, रावांभाठा

फिरोज साहू (उम्र 19), निवासी कैलाश नगर, बिरगांव

एक विधि संघर्षरत बालक (नाबालिग)

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 889/25 धारा 126(2), 324(4), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button