छतरपुरबड़ी खबरेंमध्यप्रदेश

कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु सम्पूर्ण शहर को चरण बद्ध तरीके से किया जा रहा सेनेटाईज

छतरपुर.(Fourth Eye News) कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद् द्वारा सम्पूर्ण शहर को सेनेटाईज करने का कार्य किया जा रहा है प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ गलियों एवं मोहल्लों में जाकर दवाई का छिडकाव मशीनों (छोटा हांथी, फायर ब्रिगेड ) एवं मेनुअल स्प्रे मशीनों  द्वारा सुबह-शाम किया जा रहा है। इसी क्रम मे कल 5 अप्रैल 2020 को शाम को वार्ड न. 34 आभा खरे के पीछे, ढिमरन मुहल्ला, साकेतनगर, कछयाना, वार्ड न 04 मोहम्मद अली के घर से हुसैन नट, कुरयाना धर्मशाला के पीछे, वार्ड न 05 आर.टी.ओ. के पीछे,वार्ड न 37 रिछारिया मेडिकल ,पप्पू तिवारी शम्भू रैकवार, कृष्णा कालौनी तक, वार्ड न 03 मुस्कान कुंज से कृषि विभाग कालौनी, वार्ड न 19 गली नं 05 माहाराणा प्रताप नगर में सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया है।

कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु सम्पूर्ण शहर को चरण बद्ध तरीके से किया जा रहा सेनेटाईज

कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु आज 5 अप्रैल 2020 को सुबह फायर ब्रिगेड द्वारा छत्रसाल चौराहे से छत्रासाल नगर वार्ड न 17 तक एवं छोटा हांथी द्वारा वार्ड न 05 टौरिया मोहल्ला एवं सम्पूर्ण वार्ड में सेनेटाईज किया गया है एवं अन्य माध्यमों से वार्ड न. 2,3 में राय किराना स्टोर से मुस्कान कुंज के पीछे आगन वाडी गली तक, शंकर जी के मंदिर तक, सौरा रोड पर चीनी राजा से डाल्डा वाले तक, वार्ड नं. 4,5 में चर्च वाली गली, रामसिंह दाउ की कुलिया, चित्रा टाकीज, साहू मोहल्ला, टौरिया मोहल्ला सुंदर के घर से पानी की टंकी के नीचे तक रसूल बाबूजी व रमजान चच्चा की कुलिया, मनोज वाल्मीकी के घर तक, वार्ड नं. 10 में चौक बाजार से गल्ला मंडी अन्पूर्णा मंदिर आयुर्वेदिक अस्पताल, विहारी जू मार्ग पंचमुखी हनुमान जी वाली गली, वार्ड नं. 11 निजामी कालौनी, सारानी दरवाजा के बाहर का एंरिया, आशीष , वार्ड नं. 14 में राव सागर से सस्वती स्कूल एवं पुलिस कालौन, वार्ड नं. 16 में सरस्वती स्कूल के पास ,सी.जी.एम. बंगला व हाउसिंह बोर्ड कालौनी, वार्ड नं. 23 में मैन रोड चौबे कालौनी के मेन गेट से रानी दुर्गावती हाई स्कूल तक, वार्ड नं. 25 में पप्पू पुलिस वाले से इमलन पुरा तक,एवं जेल कार्यालय, वार्ड नं. 31 में हटवारे से संजय टेंट हाउस, अंसारी मोहल्ला, मातवाना मोहल्ला, यादव मोहल्ला, वार्ड नं. 34 बंटी जैन से मेला ग्राउण्ड,दीनदयाल रसोई एवं जिला पंचायत कार्यालय, वार्ड नं. 35 में लोकनाथ पुरम में नीरज पाठक की रास्ता, बबलू चौधरी, मुलायम सिंह,एवं पटैरिया के भवन तक, वार्ड नं. 38 में पठापुर तिराहा से बालाजीपुरम, वार्ड नं. 40 में अजीत वकील से फेलादी कलम, पूर्व पार्षद ज्ञान नायक से शुक्ला जी के घर के पास तक सेनेटाईजेशन कार्य किया गया है।

कोरोना वायरस: देश में तब्लीगी जमात ने बढ़ाया खतरा, आंकड़ा 4 हजार पार

नगर पालिका परिषद् छतरपुर द्वारा फॉगिंग मशीन छोटी कुजरेहटी,एम.पी.एन. खरे के मकान के पास, गेहना मार्ग, सिंधी कालौनी, पुराना इलाहबाद बैंक, टिकरया मोहल्ला , सराफा मार्ग, पुरानी गउ शाला के पास, गल्ला मंडी, आदिमाता मंदिर के पास, पुराना पोस्ट ऑफिस कालौनी (सुबह)में फॉगिंग कराई गई है।

आज दिनांक 06.04.2020 को दोपहर 12:00 बजे तक अब्दुल हमीद द्वारा 100 लंच पैकिट, राकेश शुक्ला द्वारा 250 लंच पैकेट, गरूद्वारा द्वारा 400 वेज विरयानी, ए.पी.एस परमार द्वारा 25 लंच पैकिट,शिवम रूसिया द्वारा 10 लंच पैकिट, आद्या महिला समिति द्वारा 1100 लंच पैकिट, हैल्पिंग हैण्ड समिति द्वारा 250 लंच पैकिट, सेवा ही संकल्प समिति द्वारा 30 राशन किट, कृष्णा प्रिया बिल्डर्स द्वारा 800 लंच पैकिट, मधुकर राष्ट्रोत्सव समिति द्वारा 200 लंच पैकिट, सिद्धेश्वर गौ सेवा समिति 1000 पैकिट खिचडी, संगम सेवालय द्वारा 28 राशन किट, प्रताप नवयुवक संघ द्वारा 250 लंच पैकिट, साक्षी संस्था द्वारा 200 लंच पैकिट, केशरी छत्रसाल सेवा समिति द्वारा 50 लंच पैकिट, हनुमान पटैरिया रावतन ट्रस्ट द्वारा 575 लंच पैकिट एवं खिचडी, अंजुमन इस्मालिया कमेटी द्वारा 150 लंच पैकिट, राष्ट्रीय कल्चुरी एकता महासंघ द्वारा 45 राशन सामग्री, विद्या जनकल्याण समिति द्वारा 20 लंच पैकिट, सहम्बी मण्डपम द्वारा 180 लंच पैकिट, कोरोना को हराना है द्वारा 100 लंच पैकिट, क्रिश्चिन हॉस्पिटल(वार्ड न 3-4 ) द्वारा 200 लंच पैकिट नईम मंसूरी कंस्ट्रक्शन द्वारा 200 लंच पैकिट,अब्दुल समीर 340 लंच पैकिट, बसंत पाठक द्वारा 50 लंच पैकिट,बरसाना परिवार (वार्ड न 36 एवं 37)द्वारा 250 लंच पैकिट प्रदान किये गये जो नगर पालिका परिषद् छतरपुर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में जरूरतमंद लोंगों को प्रदान किये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button