
रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना देश के हजारों घरों की तक़दीर बदल रही है। छत पर सोलर पैनल, और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली—अब आम आदमी के लिए सपना नहीं, हकीकत बन चुका है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के चांपा नगर के निवासी श्री अमरजीत सिंह सलूजा इसकी एक मिसाल हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया, जिस पर उन्हें सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी भी मिली। नतीजा? अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।
श्री सलूजा बताते हैं कि पहले भारी बिजली बिल से उनका घरेलू बजट डगमगा जाता था। लेकिन अब सूरज की रौशनी से ही घर रोशन हो रहा है—वो भी बिना कोई मासिक खर्च के। साथ ही बिजली कटौती से भी राहत मिल गई है।
“ये योजना वाकई एक पंथ दो काज जैसी है,” सलूजा कहते हैं। “हम बचत भी कर रहे हैं और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुँचा रहे।”
चांपा में अब सोलर सिस्टम को लेकर लोगों में नई जागरूकता देखी जा रही है। अमरजीत सिंह खुद भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद देते हुए श्री सलूजा कहते हैं, “यह योजना आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह न सिर्फ बिजली की बचत कर रही है, बल्कि देश की ऊर्जा भविष्य को भी सुरक्षित बना रही है।”