छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

तीन कंपनी से राज्य में बिजली का कारोबार करने का सैद्धांतिक निर्णय

  • छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व की रमन सरकार के एक और फैसले को पलटने की तैयारी कर रही है. खबर है कि भूपेश सरकार ने 10 साल पहले बोर्ड को खत्म करते हुए बनाई गई पांच में से दो कंपनियों को बंद कर तीन कंपनी से ही राज्य में बिजली का कारोबार करने का सैद्धांतिक निर्णय ले लिया है. होल्डिंग कंपनी ने इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है. इस पर जल्द मुहर लगने के भी संकेत हैं. सरकार ने यह फैसला अनावश्यक खर्च कम करने के लिए किया है. दैनिक भास्कर ने इस आशय का दावा किया है और सोमवार को इस खबर को एक्सक्लूजिव प्रकाशित किया है.
  • दैनिक भास्कर ने लिखा है- आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार के इस फैसले पर चुनाव आचार संहिता का असर नहीं होगा. क्योंकि ये कंपनियां सरकार का विभाग नहीं हैं. इनका गठन और संचालन कंपनी एक्ट के तहत होता है. इसलिए सरकार मार्च में ही मर्जर की अनुमति देकर अप्रैल से तीन कंपनियों को अस्तित्व में ला सकती है. अब केवल औपचारिक घोषणा का इंतजार है.
  • बता दें कि पिछली बीजेपी सरकार ने विद्युत एक्ट 03 के तहत जनवरी-09 में राज्य बिजली बोर्ड को विघटित करते हुए पांच कंपनियों का गठन किया था. इसका पूरे प्रदेश में अब तक विरोध हो रहा है. बोर्ड के अमले के साथ राजनीतिक दल भी इसका विरोध करते हुए दो कंपनियों के गठन की मांग करते रहे हैं. आम लोगों की भावना को कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में शामिल करते हुए कंपनियों को नया स्वरुप देने का वादा किया था. इसके मुताबिक ही होल्डिंग कंपनी ने एक माह के अल्पसमय में सरकार को अपनी सिफारिश भेज दी है.
  • सूत्रों के अनुसार होल्डिंग कंपनी ने 5 में से 2 को भंग करने की तैयारी कर ली है। इनमें से होल्डिंग और ट्रेडिंग कंपनी को भंघ किया जा रहा है. इनकी संपत्ति और अमले को तीन क‌ंपनियों में मर्ज किया जाएगा. ट्रेडिंग को डिस्ट्रीब्यूशन में और होल्डिंग को तीनों ही कंपनियों में मर्जर का प्रस्ताव है. यानि अब जनरेशन ,ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ही रहेंगी
  • ननकीराम ने सौंपे सबूत
    निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने लगातार दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि उनकी जान को खतरा है. सुरक्षा चाहिए. उन्होंने मुकेश गुप्ता के खिलाफ कई पुख्ता दस्तावेज भी सीएम को सौंपा. ननकी राम शनिवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते उनसे थोड़े समय के लिए मुलाकात हो पाई. मुख्यमंत्री ने उन्हें रविवार को मिलने का वक्त दिया था. ननकी राम कंवर ने मुलाकात के दौरान मुकेश गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कई अहम दस्तावेज सौंपा है. उन्होंने गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस खबर को दैनिक भास्कर, नईदुनिया, पत्रिका, नवभारत, हरिभूमि सहित अन्य मुख्य अखबारों ने प्रमुखता से लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button