बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

25 साल की होने वाली हैं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ मनाएंगी अपना बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को 25 साल की हो जाएंगी और अगर आप सोच रहे हैं कि वह इस साल अपना बर्थडे किस तरह से सेलिब्रेट कर रही हैं तो आपको बता दें कि वह इस वक्त अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग इस वक्त बुल्गारिया में चल रही है और इस वजह से आलिया अपने बर्थडे पर कोई छुट्टी नहीं ले रही हैं. आलिया के बर्थडे पर फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल काफी हेक्टिक है और इस वजह से उन्हें उनके बर्थडे पर छुट्टी नहीं मिल पाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक वह फिल्म के सेट पर ही रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी भी खबरें थीं कि आलिया के बर्थे पर उनके पिता महेश भट्ट, सोनी राजदान और बहन शहहीन बुल्गारिया जाने वाले हैं

1521008043an alलेकिन इस पर आलिया की मां सोनी राजदान ने कहा कि हम बुल्गारिया नहीं जा रहे. वहीं करण जौहर भी आलिया के बर्थडे पर वहां जाने का प्लान कर रहे थे लेकिन मां हीरू का जन्मदिन होने की वजह से वह भी आलिया के बर्थडे पर बुल्गारिया नहीं जा पाएंगे.
गौरतलब है कि करण की मां हीरू का 18 मार्च को 75वां जन्मदिन है और वह अपनी मां के जन्मदिन के लिए एक पार्टी प्लान कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें लगता है कि एक दिन के लिए बुल्गारिया जाना और वहां से वापस आना काफी जल्दबाजी जैसा रहेगा. बता दें, भारत से बुलगारियया का सफर 10 घंटों का है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

पुडुचेरी : पीएम मोदी 25 को करेंगे पुडुचेरी का दौरा

पुडुचेरी  :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजदीकी ऑरोविल इंटरनेशनल शहर के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए 25 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की केन्द्र शासित प्रदेश की यह पहली यात्रा है। अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पहले उनका 24 फरवरी को आने का कार्यक्रम था लेकिन अब इसमें फेरबदल करके इसे 25 फरवरी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि वह और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और विकास कार्यों के लिए पुडुचेरी सरकार को मदद देने के लिए केन्द्र से मदद की मांग करेंगे। एक विशेष विमान से सुबह 10.40 बजे पहुंचने के बाद मोदी पहले यहां अरविंदो आश्रम जाएंगे और इसके संस्थापक अध्यात्मिक गुरू श्री अरविंदो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

1519384740m modiअरविंदो सोसाइटी के सूत्रों ने बताया कि वह अरविंदो स्मारक पर कुछ मिनट ध्यान लगाएंगे। मोदी उस कक्ष में भी जाएंगे जहां अरविंदो अपने अध्यात्मिक प्रयोग किया करते थे। वह आश्रम द्वारा संचालित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एडुकेशन के बच्चों के साथ संवाद करेंगे। बाद में वह ऑरोविल :भोर का नगर: इंटरनेशनल शहर के लिए रवाना हो जाएंगे जो निकटवर्ती तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में स्थित है। वहां वह शहर के स्वर्ण जयंती समारोहों में शिरकत करेंगे। मोदी इस शहर में तकरीबन दो घंटे बिताएंगे। वहां से मोदी यहां वापस लौटेंगे और भाजपा की पुडुचेरी इकाई द्वारा आयोजित एक जनसभा में भाग लेने के बाद चेन्नई रवाना हो जाएंगे। उन तमाम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये आज का राशिफल (15 फरवरी)

मेष राशि

1518395238ries mesh

 – आज व्यापार में प्रगति से काफी खुशी होगी। शाम के बाद परिवार के साथ आस-पास की यात्रा का योग है। घूमने-फिरने के दौरान भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
वृष राशि

1518395294aurus icon

– किसी बहुप्रतिक्षित शुभ परिणाम के मिलने की भी खुशी होगी। शाम के बाद का समय दोस्तों के साथ मौजमस्ती करते बीतेगा, जिससे आप काफी रिलैक्स फील करेंगे।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

– आज जो भी काम आप करेंगे जल्दी बन जाएगा। व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद न करें। खर्च में कटौती करना बहुत आवश्यक है। जायदाद या किसी अन्य मूल्यवान वस्तु की सौदेबाजी करने से पहले उसके सारे जरूरी दस्तावेजों पर अच्छी तरह गौर कर लें।
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

– आज हर क्षेत्र में सफलता मिलने की खुशी प्राप्त होगी। पराक्रम वृद्धि से शत्रुओं का मनोबल गिरेगा। मदद करने से सकून मिलेगा।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

– राशि का स्वामी सूर्य सप्तम केन्द्र भाव में तथा दशम भाव में चन्द्रमा होने से भाग्य विकास का सुयोग तो चल ही रहा है, नई खोजों में भी रुचि बढ़ेगी। पुराने मित्रों के मिलने से नई आशाओं का संचार होगा।
कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

– आज काम का भार भी आज कुछ ज्यादा अनुभव करेंगे। अपने जूनियर्स से काम निकालने के लिए प्यार से काम निकालना होगा। घर का भी वातावरण हल्का-फुल्का बना रहेगा।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

– आज का दिन मिलाजुला प्रभाव रखेगा। किसी भी मामले में फैसला जल्दबाजी में ना करें। व्यक्तिगत मतभेदों को व्यवसायिक मामलों के बीच में लाने से हानि हो सकती है। किसी से कहासुनी हुई है तो मामला सुलझाया जा सकता है।
वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

– आज आपकी अपने साथियों के बीच लोकप्रियता बढ़ेगी। किसी बड़े अधिकारी से संपर्क होने से लाभ होगा। शाम से रात का समय किसी लंबित पड़े कायऱ् को पूरा करने में बीत सकता है।
धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

– आज आपके विरोधी परास्त होंगे। राजनीतिक सहयोग भी मिलेगा किन्तु वाणी पर संयम रखें। पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें। शाम से लेकर रात तक जनसंपर्क बढ़ाने का अवसर मिलेगा। यात्रा में सावधान रहें।
मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

– आज आपको कोई उपहार या सम्मान का लाभ मिलेगा। कोई पुरानी महिला मित्र से अकस्मात् धन लाभ की खुशी होगी। रोजगार की दिशा में भी सफलता मिलेगी। शाम से लेकर रात तक अनाचाही यात्रा का योग है।
कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

– लक्ष्मी की बड़ी मात्रा में प्राप्ति से कोष वृद्धि होगी। अपनी उत्तम कार्यशैली व मृदु व्यवहार का आज भी आपको लाभ मिलेगा। दूसरों से सहयोग लेने में आप सफल होंगे। पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आज सुबह से ही भागदौड़ रहेगी। किसी मंगलमय या धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाओं में व्यस्त रहेंगे। पिता व उच्चाधिकारियों से शाबासी मिलेगी। आज पहले से सोचे सारे काम बन जाएंगे। ऐसे थकान से परेशानी हो सकती है।

नोट – अगर आप भी गुरू जी से अपनी समस्याओं का समाधान और हर दिन का राशिफल जानना चाहते हेैं तो हमारे व्हाट्सअप नंबर को 7389891703 को अपने मोबाइल में सेव करें और हमें START का मैसेज करें हम आपकी समस्याओं को गुरूजी तक पहुंचाएंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : 25वीं वेटरन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित

रायपुर  : टेबल टेनिस फ़े डरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में  राजस्थान टेबल टेनिस संघ द्वारा जयपुर  में 13  से 18 फ रवरी 2018 तक 25वीं वेटरन राष्ट्रीय टेबल टेनिस  प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट  संघ के पूर्व अध्यक्ष  बलदेव सिंग भाटिया तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के जोनल मेनेजर  मुकुल एन. दांडिगे  द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के वेटरन टेबल टेनिस  टीम की घोषणा की गयी तथा इसके साथ ही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रदत्त ट्रेक सुट एवं स्पोट्र्स कीट का वितरण किया गया। इस अवसर पर  छत्तीसगढ़  टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष  शरद शुक्ला, सचिव  विनय बैसवाड़े एवं छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के अध्यक्ष   विमल नायर सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि वेटरन टेबल टेनिस टीम दिनांक 11 फरवरी को रवाना होगी।  टीम के कोच  प्रदीप जनवाड़े एवं मेनेजर सी.एस. ठाकुर है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए  शुभम तिवारी को चुना गया है ।
टीम इस प्रकार है:-
पुरुष वर्ग:-
40 प्लस :- राजेश अग्रवाल, डी. साईं कृष्णा, अरविंद कुमार शर्मा, डा. अविनाश ए. इंग्ले, अमितेश अग्रवाल
50 प्लस :- जे.एस. पतेजा,  एस. व्ही. पेंढारकर,  सुरेश सादीजा, एस ए अली, तरुण राठोड, एल.एस. साहू, विमल नायर, सी.एस. ठाकुर
60 प्लस :- के.बी. सिंह, राम सावले, के. वेंकट प्रसाद, एल.एन. देवांगन, एस.के. वत्स, विनोद पटेरिया, मलय चक्रवर्ती, एच एन पी मूर्ति, प्रदीप जोशी, प्रदीप जनवाड़े  
महिला वर्ग :-
40 प्लस :-  विनीता वैष्णव
50 प्लस :-  रेणुका सुब्बा,  निशा त्रिवेदी
60 प्लस :-  एस. मोइत्रा,  सुमन चतुर्वेदी
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव  विनय बैसवाड़े ने दी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1)  रायपुर :  पैसे की मांग कर युवक को पीटा, जुर्म दर्ज
रायपुर  ; पंडरी एचपी गैस ऑफिस के पास दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद सिराजुद्दीन पिता मोहम्मद ईमामुद्दीन 33 वर्ष नई बस्ती राजातालाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी कल रात पंडरी एचपी गैस गोदाम के पास खड़ा था तभी आरोपी यासीन अपने दोस्त के साथ आया और प्रार्थी से पैसे की मांग कर डंडा से मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,327,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 2) रायपुर : पूर्व विवाद के चलते युवक से मारपीट
रायपुर  ;  छत्तीसगढ़ नगर में दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुशील वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा 38 वर्ष प्रिंस कालोनी लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी छत्तीसगढ़ नगर के तरफ घुमने निकला था तभी आरोपी प्रतिक बालाधरे व नीतिश ने पूर्व विवाद के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 3) रायपुर :  33 पाव देशी शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार
रायपुर,:   देवारपारा श्यामनगर में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचती दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 पाव देशी शराब जप्त किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस को सूचना मिली की देवारपारा में अवैध रूप से शराब बिक रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपिया मिनी देवार पति मिथलेश देवार 32 वर्ष के घर दबिश देकर 15 पाव देशी शराब जप्त किए है। वहीं पुलिस ने एक अन्य महिला काजल चौहान पति प्रेमचंद 30 वर्ष के घर दबिश देकर 18 पाव देशी शराब जप्त किए है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
 4 ) रायपुर : केटर्स में काम करने वाले दो कर्मचारी टाटा एस वाहन लेकर फरार
 रायपुर  ;  आनंद नगर स्थित नील केटर्स में काम करने वाले दो युवकों ने केटर्स की वाहन को लेकर भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगत सिंह कोरंगा पिता कुंवर सिंह कोरंगा 38 वर्ष आनंद नगर तेलीबांधा का रहने वाला है। प्रार्थी आनंद नगर स्थित नील केटर्स का मैनेजर है। बताया जाता है कि वही केटर्स में काम करने वाले आरोपी सुनील गवई व महेश ने काम करने के दौरान केटर्स में लगे टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 6230 को लेकर भाग निकले। जब दोनों आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो प्रार्थी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 408,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
  5) रायपुर ;  चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से साढ़े 4 लाख की ठगी
रायपुर  ; मंत्रालय में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों ने एक युवक से 4 लाख 50 हजार रूपए की ठगी करने का मामला प्रकाश मेंं आया है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश कुर्रे पिता कमल कुर्रे 26 वर्ष एचपी गैस ऑफिस के पास बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है। बताया जाता है कि ग्राम सेंधा मंदिरहसौद निवासी आरोपी उत्तर सेठ व अमर टंडन ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस बताते हुए प्रार्थी को मंत्रालय में चपरासी के पद नौकरी दिलाने की झांसा दी। जिससे प्रार्थी आरोपियों के झांसे में आ गया और नौकरी के लिए प्रार्थी ने आरोपियों को अलग-अलग किस्त में 4 लाख 50 हजार रूपए दे दिया। जब काफी दिनों तक आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवाई तो प्रार्थी ने अपना पैसा वापस मांगा। आरोपियों द्वारा पैसे देने में आनाकानी करने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
  
  6)  रायपुर :  पार्किंग मेंं खड़ी ट्रक पार
रायपुर  ; रावाभाठा ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 3 के पास खड़ी ट्रक को अज्ञात चोर ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भोजराम ओझा पिता दशरतराम ओझा 36 वर्ष विवेकानंद नगर लालबाग राजनांदगांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपनी ट्रक क्रमांक सीजी 07 एमबी 7600 को रावाभाठा ट्रांसपोर्ट के पार्किंग नंबर 3 के पास खड़ी किया था तभपी 28-29 के दरम्यानी अज्ञात चोर ने पार कर दी। चोरी गए ट्रक की कीमत करीब 6 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 

 7 ) कोरबा ;  प्रतिबंधित दवाई बिक्री करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 वर्ष कारावास

कोरबा  ; नशा के रूप में उपयोग की जाने वाली प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र को न्यायालय ने 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 1-1 लाख रुपए की अर्थदंड की सजा सुनायी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने 26 जुलाई 2016 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्पा रोड निवासी सुदीप अग्रवाल के मकान सहित कुसमुंडा में अस्पताल के सामने संचालित मेडिकल स्टोर से बड़े पैमाने पर शासन से प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा बरामद किया था। डॉक्टर की पर्ची की अनिवार्यता होने के बावजूद बिना पर्ची लिए महंगे दाम पर ये दवाईयां बेची जा रही थीं। दवा व्यवसायी पिता-पुत्र के कब्जे से तरह-तरह की दवाईयों का जखीरा कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर उस वक्त बरामद किया गया जब व्यवसायी अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एजे 8257 में दवाईयां लेकर जा रहा था।

पुलिस की टीम ने दुरपा रोड स्थित निवास से भी छिपाकर रखे गए कार्टूनों में पैक प्रतिबंधित दवाईयां स्पाक्सोप्रोक्सिसिन टेबेलेट, स्पास्फ ोरन टेबलेट, आलमोक्स-5 टेबलेट, नाइट्रोशन-10 के 5 दर्जन से अधिक स्ट्रिप, कफ सिरप साइरेक्स, कोरेक्स, बायोरेक्स के 100-100 एम एल की सैंकड़ों शीशी जब्त की थी। पिता-पुत्र के विरूद्ध कुसमुंडा थाना में धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। विचाराधीन इस मामले में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रवीणकुमार प्रधान ने दोष सिद्ध पाये जाने पर आरोपी पिता-पुत्र को 10-10 वर्ष की कठोर कारावास एवं 1-1 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनायी है। अर्थदंड की राशि भुगतान न करने पर 1-1 वर्ष का अतिरिक्त कारवास भुगतना होगा।

 8) कोरबा ;  डकैती की योजना बना रहे चार गिरफ्तार

कोरबा  ; कैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन पर पुलिस चौकी हरदीबाजार स्टाफ  एवं क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपी धरम सिंह राजपूत, मंजीत सिंह, संजय जायसवाल, अब्दुल सलीम को घटना स्थल पर हिरासत में लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। आरोपियों से पूछताछ  पर एसईसीएल खदान दीपका में हथियार के साथ डकैती डालकर डीजल व कोयला चोरी करने की योजना बनाना स्वीकार किए हैं।   

    आरोपियों से एक माजदा वाहन सीजी.10 ए ए 7319 एवं लोहे का चाकुनुमा हथियार जब्त किया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 9 ) जगदलपुर :  होली पर दोस्त की हत्या, 10 साल की कैद
जगदलपुर  :  होली की शाम नशे में धुत्त होकर टंगिया से अपने ही दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को जिला सत्र न्यायाधीश ओंकार प्रसाद गुप्ता आईपीसी की धारा 304 भाग 1 के तहत दस साल कारावास की सजा सुनाई हैै।
अपर लोक अभियोजक अशोक चौहान ने बताया कि कोण्डागांव सरगीपाल निवासी लखीराम यादव 40 पिता लक्ष्मीनाथ यादव और ड्राइवर बलराम दोनों दोस्त थे। 27 मार्च 2013 को होली के चलते घटना वाले दिन दोनों पूरे दिन साथ ही रहे। शाम होते -होते बलराम यादव अपने दोस्त लखीराम के घर पर ही सो गया। इसी दौरान लखीराम अपने घर आया और घर पर दोस्त को सोता देख मन ही मन में सोचने लगा कि दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ गलत हरकत किया होगा। इसके बाद उसने आव देखा ना ताव पास रखे टंगिया से बलराम यादव के गर्दन पर 6-7 वार कर दिया। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने भादवी की धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया। लेकिन इलाज के दौरान 2 मई 2013 को बलराम यादव की मृत्यु हो गयी। इसके  बाद पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 307 के तहत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। कोण्डागांव जिले के सत्र न्यायाधीश ओंकार प्रसाद गुप्ता ने प्रकरण का विचारण कर आरोपी को आईपीसी की धारा 304 भाग 1 का आरोपी पाया और 10 साल करावास और 100 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
 
  10) जगदलपुर :  नाबलिग से अनाचार, 10 साल का कारावास
जगदलपुर : स्थानीय न्यायालय एफटीसी के पीठासीन जज ने बस्तर चौकी के अंतर्गत नाबलिग के साथ कुकर्म किये जाने के  ठोठापारा निवासी आरोपी हरदास राज को दुष्कर्म केे  आरोप को सिद्ध पाते हुए 10 साल की सजा से दंडित किया हैैै। वहीं पीडि़ता को मुआवजे क रूप में राशि प्रदान करने के आदेश भी दिए है। अभियोजन के अनुसार गत 30 अप्रैल 2017 को पीडि़ता अपने घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान आरोपी वहां पहुंचा और उसे चाकलेट देने का लोभ देकर सूनसान स्थल पर ले गया जहां उससे दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ। बच्ची रोते हुए घर पहुंची। परिजनों के पूछने पर आरोपी के बारे मेें जानकारी दी। इस पर चौकी बस्तर में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी लेकर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के विरूध आईपीसी की धारा 363, 367 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान कोर्ट मेें पेश किया। प्रकरण की सुनवाई करते एफटीसी के पीठासीन अधिकारी निरंजन लाल चौहान ने सभी पहलुओं पर विचार कर उक्त आरोपी को नाबलिग से दुष्कर्म का दोषी माना। अदालत  ने आरोपी को धारा 367 के तहत 10 वर्ष व जुर्माना तथा पोक्सो एक्ट के तहत सात साल सश्रम कारावास से दंडित करने का निर्णय सुनाया। वहीं अभियुक्त के न्यायिक अभिरक्षा में व्यतीत समय को सजा में समायोजित करने के आदेश दिए। प्रकरण में कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीडि़त प्रतिकार राशि केे  तहत मुआवजा प्रदान करने का आदेश भी दिया है। मामले में शासन की ओर से सहायक लोक अभियोजक श्रीमती वरूणा मिश्रा ने पैरवी की।
 
 11) रायगढ़ ;  दुरंतो एक्सप्रेस में बगैर टिकट यात्रा कर रहे यात्री ने ऑन ड्यूटी सीटीआई से की मारपीट

रायगढ़  :  हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में जमकर मारपीट की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दुरंतो में ड्यूटी कर रहे सीटीआई पल्लव बनर्जी, टिकट चेक कर आ रहे थे। इस बीच उनकी मुलाकात ट्रेन में नागपुर से सफर कर रहे एक यात्री से हुई। जो नागपुर रेलवे स्टेशन से बगैर टिकट यात्रा कर रहा था। जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर सीटीआई ने यात्री से जुर्माना के साथ टिकट बनवाने की बात कही तो यात्री विवाद पर उतारू हो गया। बात इस कदर बिगड़ गई कि यात्री ने सीटीआई पल्लव के साथ मारपीट शुरू हो गई। जिसमें सीटीआई का हाथ फ्ऱैक्चर होने की बात कही जा रही है। सीटीआई के साथ मारपीट की शिकायत को सहयोगी टीटीई ने बिलासपुर कंट्रोल को दी। कंट्रोल ने ट्रेन को रायगढ़ में रोकने का आदेश दिया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने आरोपी यात्री को ट्रेन से उतार कर अपने कब्जे में लिया। वहीं घायल सीटीआई को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस बीच करीब 15 मिनट तक ट्रेन को रायगढ़ में रोकना पड़ा। मामले की जांच की जा रही है।
 
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (25 जनवरी )

मेष- आज आपका दिन किसी विशेष व्यवस्था करने में बीतेगा। आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। सावधानी पूर्वक वहीं काम करने की चेष्टा करें, जिससे आपका आत्म सम्मान बढ़े।
वृष- आज आपको मान-सम्मान मिलेगा और धन की प्राप्ति होगी। मन शांत रहेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में नए सहयोगी मिल सकते हैं।
मिथुन– आज का दिन भागदौड़ और विशेष चिन्ता में व्यतीत होगा। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। अतिथि सत्कार में धन खर्च हो सकता है।
कर्क- आज आपके किसी ऐसी चीज की प्राप्ति होगी, जिसे आप लंबे संमय से प्राप्त करना चाह रहे थे। कुछ खर्चा भी संभव है। कम प्रयास से भारी लाभ के योग हैं।
सिंह- आज भाग्य वृद्धि का योग है। कार्यस्थल पर होनेवाले परिवर्तन आपके लिए लाभदायी साबित होंगे। व्यापार के क्षेत्र में अच्छे संबंध बनेंगे।
कन्या- आज आपके पास अनेक प्रकार के लोग आश्रय लेने आएंगे। विवेक से काम लेते हुए सबका सम्मान करें। ये ही लोग आगे चलकर आपके काम आएंगे। नौकरी या कार्य क्षेत्र में बहस या टकराव से बचें।
तुला- आज आपके सुख में वृद्धि व मन में संतोष रहेगा। आज का दिन आनंद में बीतेगा। अच्छे वक्त का लाभ उठाएं। आज आपके मित्र आपके सहयोग में रहेंगे।
वृश्चिक- आज का दिन कामकाज को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी। आपके मौज-मस्ती के दिन आने वाले हैं।
धनु- आज आपको बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें। इससे कोई स्थायी सफलता मिल जाएगी।
मकर- आज आफ अधिक व्यस्त रह सकते हैं। व्यापार व्यवसाय की तरफ ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें, हो सकता है आगे समय न मिले।
कुंभ- आज आपकी भाग्य वृद्धि का दिन है। धन, धर्म, कीर्ति की वृद्धि होगी। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी हर तरफ आपकी ही जीत होगी।
मीन- आज का दिन मनोरथ सिद्धि कारक है। कम प्रयास में बड़ी सफलता संभव है। घरेलू स्तर पर भी मांगलकि कार्यों का आयोजन हो सकता है। निकट की यात्रा संभव है। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं तो अच्छा रहेगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को देशभर में होगी रिलीज : सुप्रीम कोर्ट

  विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को हरी झंडी दे दी है। अब यह फिल्म 25 जनवरी को सभी राज्यों में रिलीज होगी। बीजेपी समर्थित 4 राज्यों ने पद्मावत की रिलीज पर रोक लगा रखी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सरकारों के इस नोटिफिकेशन पर भी स्टे लगा दिया है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड की खंडपीठ ने फिल्म के निर्माता वायकाम 18 और अन्य के वकील की इस दलील पर विचार किया कि इसका अखिल भारतीय प्रदर्शन 25 जनवरी को होने वाला है। ऐसी स्थिति में इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की आवश्यकता है। इस फिल्म में दीपिका के साथ ही शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने भी अभिनय किया है। इससे पहले भी दो मौकों पर शीर्ष अदालत ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के प्रयास विफल कर दिये थे। न्यायालय ने कहा था कि सेन्सर बोर्ड के निर्णय से पहले फिल्म के बारे में कोई राय नहीं बनायी जा सकती है। बाद में सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को पास कर दिया। भंसाली की इस फिल्म का राजपूत संगठनों और करणी सेना की तरफ से विरोध किया जा रहा है। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 28 नवंबर को इस फिल्म को लेकर कुछ राजनीतिकों की टिप्पणियों पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी और उनसे इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करने से गुरेज करने के लिये कहा था। यह फिल्म 13वीं सदी में मेवाड़ के महाराजा रतन सिंह और उनकी सेना तथा दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन खिलजी के बीच हुये ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म के सेट पर दो बार जयपुर और कोल्हापुर में तोडफोड की गयी और इसके निदेशक संजय लीला भंसाली के साथ करणी सेना के लोगों ने हाथापाई भी की थी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

25 दिसंबर का राशिफल

मेष- व्यावसायिक रूप से आपकी तारिफ होगी और आपके प्रयासों को सराहा जायेगा। आपको अपनी परियोजनाओं से लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके लिए शुभ रहेंगे और फैसला आपके पक्ष में आने की उनकी पूरी संभावना है।

वृष- धन संपदा की वृद्धि के लिए सावधानी और ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी अपने परिवार के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है। माता-पिता से आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, कोई विशेष सफलता मिलेगी।

मिथुन- आर्थिक स्थितियां मजबूत होकर उन्नति की राह में अग्रसर होंगे। कार्यक्षेत्र में बहुत सारी अड़चनें सामने आ सकती हैं, जिस वजह से आप कुछ कष्ट में रह सकते हैं। तुरंत निर्णय न ले पाने के कारण कार्यों में बाधा व हानि हो सकती है।

कर्क- यदि प्रमोशन रूका हुआ है तो आज अवश्य आपकी मंशा पूरी हो जाएगी, इसके अतिरिक्त आज बड़े अफसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। नौकर-चाकर व सांसारिक सुख भोगों का विस्तार होगा। आमदनी के नए मार्ग बनेंगे।

सिंह- यदि आप व्यापारी हैं तो व्यापार में कुछ नए परिवर्तन होंगे। नौकरी पेशा है तो आपके अधिकार बढ़ेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ व सम्मान मिलेगा। परिवार की तरफ से भी शुभ समाचार मिलेगा।

कन्या- कार्यक्षेत्र में अत्यधिक उल्लास एवं प्रशंसा आपके द्वार पर दस्तक दे सकती है। आप अपने जूनियर्स की इच्छाओं का सम्मान करेंगे एवं उसी तरफ ध्यान भी ज्यादा देंगे। आर्थिक वृद्धि के अच्छे संयोग आपके लिए बन रहे हैं।

तुला- धन वृद्धि के प्रयास सफल होंगे। आपके रुके हुए काम बनेंगे और सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है ध्यान रखें। कारोबार एवं नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। खर्च बढ़ेगा, ध्यान रखें।

वृश्चिक- यदि आप नौकरी करते हैं तो अधिकारियों की कृपा से प्रमोशन हो सकता है। आप अपना धन निवेश में लगा सकते हैं और यह निश्चित रूप से आपकी मौद्रिक स्थिति को मजबूत करेगा। क्षमता से अधिक धन प्राप्त होने के कारण आप में अभिमान आ सकता है।

धनु- आवश्यकता से अधिक विचार करने में कहीं अवसर आपके हाथ से निकल न जाए, इसका ध्यान रखना होगा। आपकी बुद्धि नए-नए खोज करने में लगेगी, रूके हुए धन की प्राप्ति होगीआर्थिक सुख एवं समृद्धि के योग आपके लिए बन रहे हैं। आप अपने निवेश की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे एवं उन्हें एक अच्छी प्लानिंग के तहत शुभ स्थितियों की तरफ अग्रसर करेंगे। दिल के मामलों में चिंता बढऩे के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

25 लाख जमा किए और रिटर्न नहीं भरा तो देना होगा नोटिस का जवाब

नई दिल्ली, प्रेट्र । नोटबंदी के बाद अपने खातों में 25 लाख से ज्यादा नकदी जमा कराने और रिटर्न दाखिल न करने वाले 1.16 लाख लोगों व फर्मो को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने ये भी बताया कि जिन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है, लेकिन बैंक खातों में बड़ी रकम जमा कराई है, उनकी भी जांच चल रही है।

आयकर विभाग ने बीते साल 8 नवंबर के बाद 500 और 1000 रुपये के बंद किए गए 2.50 लाख रुपये से अधिक के नोट जमा कराने वाले लोगों की छानबीन की है। इनमें से ऐसे लोगों और फर्मो को अलग-अलग किया गया है, जिन्होंने अब तक अपना आयकर रिटर्न नहीं जमा किया है। इन्हें 25 लाख रुपये से ज्यादा और 10 से 25 लाख रुपये तक जमा कराने वालों की दो श्रेणियों में बांटा गया है।

सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि नोटबंदी के बाद बंद नोटों में 25 लाख और इससे अधिक जमा कराने वालों की संख्या 1.16 लाख है । इन लोगों ने अभी तक अपना रिटर्न जमा नहीं कराया है। ऐसे लोगों व फर्मो को कहा गया है कि वे 30 दिनों के भीतर अपना रिटर्न दाखिल करा दें।  चंद्रा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के बीच आयकर कानून का उल्लंघन करने वाले 609 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दोगुने से ज्यादा है। इस साल कुल 1,046 शिकायतें दाखिल की गईं हैं। जबकि बीते साल की समान अवधि में इनकी संख्या 652 थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button