बड़ी खबरेंबॉलीवुडविदेश

Free the nipple moment की वजह से यहां टॉपलेस होकर घूमती हैं लड़कियां

नईदिल्ली: (Fourth Eye News) दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां महिलाएं अगर चाहें तो टॉपलेस होकर घूम सकती हैं, हालांकि विदेशों में कई प्रदर्शनों के दौरान महिलाएं आपको टॉपलेस नजर आ जाएंगी, लेकिन फिर भी ज्यादातर देशों में महिलाओं का टॉपलेस घूमना अपराध हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अमेरिका के कुछ राज्‍यों में महिलाओं का टॉपलेस घूमना लीगल हो गया है.

https://news.4rtheyenews.com/porn-website-free-services-for-italian-people-imprisoned-in-homes/

जी हां, महिलाएं अब कुल छह अमेरिकी राज्‍यों में बिना टॉप पहने पब्लिक जगहों पर घूम सकती हैं. पश्चिमी अमेरिका के छह राज्‍यों उताह (Utah), कोलोराडो (Colorado),   व्‍योमिंग (Wyoming), कैनसस (Kansas), न्यू मेक्सिको (New Mexico) और ओक्लाहोमा (Oklahoma) में महिलाएं अब टॉपलेस होकर घूम सकती हैं.

Dabbu Ratnani के कैलेंडर ये एक्ट्रसेस भी हो चुकी हैं ‘टॉपलेस’

वहीं, इन राज्‍यों में रहने वाली कई महिलाओं ने इस फैसले का विरोध भी किया था, लेकिन कोर्ट ने ‘फ्री द निप्पल’ (Free the nipple) मूवमेंट की बात मानी और इन 6 राज्‍यों में औरतों के टॉपलेस घूमने की मंजूरी दे दी.

दरअसल, ‘फ्री द निप्पल’ नाम से कई महिलाओं ने एक ग्लोबल मूवमेंट चलाया. इस आंदोलन में महिलाओं की मांग थी कि उनको भी पुरुषों की ही तरह टॉपलेस घूमने का अधिकार दिया जाए. साथ ही उनका मानना था कि महिलाओं का शरीर सिर्फ सेक्सुअल ऑबजेक्ट नहीं है, बल्कि उन्हें भी पुरुषों की तरह समान अधिकार मिलने चाहिए. इसी मूवमेंट पर अपना फैसला देते हुए कोर्ट ने टॉपलेस बैन को हटा दिया.

नेहा कक्कड़-आदित्य नारायण की शादी के फोटो वायरल

डेली मेल के मुताबिक इस फैसले को रोकने के लिए फॉर्ट कॉलिन्स, कोलोराडो शहर (Fort Collins, Colorado) ने 2 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए. लेकिन कोर्ट का फैसला आने के बाद फॉर्ट कॉलिन्स सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अब हमें शहर की बाकि अहम चीज़ों पर पैसे खर्च करने चाहिए. इससे पहले सिर्फ 10 साल से कम उम्र वाली बच्चियां ही बिना टॉप के पब्लिक प्लेस में जा सकती थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button