खेल

नईदिल्ली : इशांत शर्मा के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

 नई दिल्ली : 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की ओर से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने 22 ओवरों में 10 मेडन रखते हुए सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी बदौलत ही भारतीय टीम वापसी कर सकी और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 7 विकेट पर 198 रन थे। एक वक्त था जब इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 133 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट खेल रहे पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ने सबसे अधिक 71 रन की पारी खेली।

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आकर्षण का केंद्र

पहले दिन लिए गए 3 विकेटों के साथ ही इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी के मैदान पर अपने विकेटों संख्या 43 पहुंचा दी है। वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को आज पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, कपिल ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 43 विकेट झटके हैं। उनकी बेस्ट बोलिंग 5/125 है।

england v india third test e01e1324 ac56 11e8 abd2 5c322fa89f61

दूसरी ओर, इशांत के रेकॉर्ड पर नजर डालें तो वह इंग्लैंड में अपना 12वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंशात ने 18 पारियों में 43 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी बेस्ट बोलिंग 74 रन देकर 7 विकेट है। अब इंग्लैंड के खिलाफ उसी के मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में कपिल और इशांत टॉप भारतीय गेंदबाज हैं।

इंशात ने 18 पारियों में 43 विकेट लिए

दूसरे दिन यानी आज शनिवार को यदि इशांत कोई भी विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल से आगे निकल जाएंगे। इशांत के बाद अनिल कुंबले (36), बिशन सिंह बेदी (35), भागवत चंद्रशेखर (31) का नंबर आता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button