Uncategorized

नईदिल्ली : एयरटेल का बड़ा धमाका, इस ऑफर के तहत फ्री में मिलेगा 30जीबी डाटा

नई दिल्ली :  रिलायंस जियो के मार्किट में आने के बाद से ही बॉकी टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपने यूजर्स को आकर्षक ऑफर देने की होड़ लगी है। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को सस्ते और लुभावने ऑफर दे रही है। इसी कड़ी में जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भी एक बड़ा धमाका किया है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए वोल्टी बीटा प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसकी तहत यूजर्स को 30जीबी डेटा मुफ्त में मिलेगी।
इस प्रोग्राम के तहत मिलने वाला डाटा यूजर्स को तीन फेज में मिलेगा। पहले फेज में आपको 10 जीबी डेटा वोल्टी में स्विच करने के लिए और डाउनलोडिंग के लिए मिलेगा। इसके बाद चौथे हफ्ते में आपको फीडबैक देने के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद 8वें हफ्ते में आपको नेटवर्क का फीडबैक देने के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल का यह ऑफर फिलहाल कुछ खास राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, केरल बिहार, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुरू किया है। इन राज्यों में एयरटेल यूजर्स, जिनके पास वोल्टे इनैबल्ड स्मार्टफोन है उन्हें ये ऑफर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

सुपर 30 के सेट से सामने आईं तस्वीरें, रितिक के साथ दिखीं ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर

रितिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इनदिनों फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में चल रही है। हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।
लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा थी कि इस फिल्म में रितिक के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस कौन होगी। अब फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में दिख रहा है कि रितिक टीवी ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ घाट पर बैठे हुए हैं। कहा जा रहा है कि मृणाल इस फिल्म की ऐक्ट्रेस होंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को गंगा घाट पर पूजा के बाद दोपहर 2 बजे से शूटिंग शुरू हुई। रामनगर फोर्ट में रितिक और मृणाल ने शॉट दिया। फोर्ट के एक हिस्से को शूट के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट के रूप में बदल दिया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में रितिक की प्रेमिका के रूप में मृणाल नजर आएंगी।
बता दें, डायरेक्टर विकास बहल की इस फिल्म में सुनील शेट्टी और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल(30 जनवरी)

मेष- कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।
वृष- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।
मिथुन- पिता के आशीर्वाद तथा अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति आज पूरी होगी। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें।
कर्क- बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। व्यवसाय में शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है।
सिंह- प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, रूका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा। कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
कन्या- आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।
तुला– आपको आज का दिन विशेष शुभकारक है। आपसे वरिष्ठ व्यक्ति भी आपकी बात सुनेंगे। सभी अवाश्यक कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। प्रमोशन की संभावनाएं साफ दिख रही हैं।
वृश्चिक- ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।
धनु- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए।
मकर– कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
मीन- जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

  1) रायगढ़ ; ढाबा मालिक से हुयी ५ लाख कीमत की १५ टन लोहे की प्लेट हुयी जप्त
रायगढ़ :  कल थाना चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक विजय गोपाल, आरक्षक अभय यादव, सुशील यादव टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम संबलपुरी में अन्नपूर्णा ढाबा के पीछे अवैध रूप से चोरी का आयरन (पैलेट) काफी मात्रा में छिपाकर रखा गया है जिस पर पेट्रोलिंग पाट्री अन्नपूर्णा ढाबा में दबिश दिये, जहां  ढाबा के पीछे संचालक अवैध रुप से चोरी का आयरन (पैलेट) को छिपाकर रखा था जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, जप्त  आयरन (पैलेट) स्वराज माजदा वाहन क्रमांक ष्टत्र १३ रु ९९८६ में लोड ओम सांई वेट ब्रीज धरम कांटा रायगढ से वजन कराया गया जो करीब १५ टन है, आयरन (पैलेट) रखने के संबंध में ढाबा संचालक पद्मनाभम बरनवाल मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, ढाबा संचालक के विरूद्ध धारा ४१४ भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
 
 2 )  रायगढ़ :  ड्राइवर को रास्ते में रोक कर 4 अज्ञात लोगो ने लूट लिया
रायगढ़ :  रायगढ़ गजानंदपुरम में रहने वाले विकास धारीवाल के वाहन चालक ने आज थाना कोतवाली में 24जनवरी की रात करीब 1 बजे गढउमरिया के आगे नाला के पास 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रास्तेे में डराने धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, चालक ने बताया कि अज्ञात व्यिक्तियों के भय से अपना मोटर सायकल, मोबाईल और पर्स वहीं छोडकर भाग आया जिसे अज्ञात व्यञक्ति ले गए है, वाहन चालक के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 384 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।  ग्राम औरदा थाना पुसोर में रहने वाला घनश्याम साव गजानंदपुरम रायगढ़ के विकास धारीवाल का कार ड्राइवर  है 24जनवरी को घनश्यायम साव भुवनेश्वर से कार चलाकर वापस रायगढ़ रात करीब 12:30 बजे आया और रायगढ से घर औरदा जाने के लिए मोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र-13-स्न-3971 को लेकर जा रहा था कि गढउरिया के आगे नाला के पास गढउरिया और आमापाली के बीच खेत तरफ से चार अज्ञात व्यक्ति आये और रूपये की मांग कर मारने पीटने की धमकी दिये । तब डर से घनश्याम अपना मोबाईल , मोटर सायकल और पर्स को छोडक़र भागा। चारो व्यक्ति इसके मोटर सायकल, मोबाईल और पर्स को लेकर गढउरिया की ओर भाग गये , जैसे-तैसे घनश्यााम साव घर पहुंचा और घरवालों को तथा मोबाईल पर अपने सेठ को घटना की जानकारी दी और दूसरे दिन चौकी जूटमिल में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध उपरोक्त अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
 
  3) रायगढ़ : शराब दुकान में पॉकिटमारी करते दो युवको को रंगेहाथ पुलिस ने  पकड़ा
रायगढ़  :  शाम खरसिया शराब दुकान पर शराब खरीद रहे व्यक्ति की जेब से मोबाईल निकालटै हुए दो युवको को पुलिस ने  पकडा दोनों लडक़े हरिजन मोहल्ला खरसिया के रहने वाले हैं, जिसके विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर ज्युडिसियल रिमाड पर जेल भेजा गया । बाम्हनपाली थाना खरसिया में रहने वाला राकेश तिग्गा तथा विकास सिदार गोकुल सिदार कल शाम करीब ७ बजे खरसिया स्थित सरकारी दुकान में शराब खरीद रहे थे, इसी दरम्यान लक्ष्मन सहिस व चलक राम सहिस दोनों निवासी हरिजन मोहल्ला खरसिया इनके जेब में हाथ डालकर मोबाईल निकाल रहे थे, जिसे भीड़ ने पकड लिया और चौकी खरसिया पुलिस को सूचित किया  । चौकी खरसिया पुलिस दोनों युवकों को थाने लायी, जिनके विरूद्ध रिपोर्ट पर धारा ३७९ भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । दोनों ही युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया गया।  
 
  4) रायगढ़ : 16 टन कबाड़ सहित दो वाहन जप्त ड्राइवर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए
रायगढ़  : थाना पूंजीपथरा के सउनि राजेश मिश्रा को मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस स्टाफ के व्दारा ग्राम गेरवानी स्टार ढाबा के पास दोपहर 1 बजे नाकेबंदी कर वाहनों को चेक किया गया,  इस दौरान वाहन चालक राहुल ध्रुव की स्वराज मजदा क्रमांक सीजी 10 सी 4839 में लदा लोहे का कबाड़ वजन करीब 6 टन एवं वाहन चालक बृजलाल निषाद दोनों तिफरा जिला बिलासपुर निवासी से एक टाटा 1109 ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 8034  में लदी लोहे का कबाड वजन करीबन 10 टन चोरी की  मसरूका होने के संदेह पर जप्त कर दोनों वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 41 (1-4 ) ष्टह्म्क्कष्ट/ 379 ढ्ढक्कष्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 
 5) जशपुर :  जहरीली हंडिया के सेवन से तीन की मौत, कई बीमार
जशपुर :  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत साही डांड के दरी टोला बस्ती में हंडिया (जहरीली शराब) के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई ग्रामीण बीमार है, जिन्हें उपचारार्थ बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत मुख्यालय साही डांड़ में ध्वजा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर दरी टोली के ग्रामीण घर पहुंच कर चावल से बने हुए शराब का जमकर सेवन किया। बताया जा रहा कि तकरीबन 2 घंटे के बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगडऩे लगी। सूचना पर गांव में तैनात स्वास्थ्य विभाग की एनएम मैरी पन्ना दरी टोली पहुंची। बताया जा रहा है कि जहरीली हंडिया पीने से बंधन राम 45 वर्ष, जंगल राम 50 वर्ष और भादो राम नगेशिाय 45 वर्ष की मौत हो गई, वहीं अन्य एक दर्जन से अधिक लोगों को इलाज चल रहा है।

 6)रायपुर :शराब तस्करी करते दो व्यक्ति गिरफ्तार 

रायपुर : खमतराई स्थित मानव मोटर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब साढ़े 8 बजे  खमतराई पुलिस मानव मोटर के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी स्पलेण्डर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 केपी 6076 को रोककर तलाशी लिए तो उसमें रखे प्लास्टिक बोरी में 32 पाव अंग्रेजी शराब मिला। मामले में पुलिस ने बाईक सवार दोनों आरोपी राजेश सोनी पिता नत्थु बहादुर सोनी 50 वर्ष निवासी बीरगांव व लालजी वर्मा पिता फेरई वर्मा 28 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार उरला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

7) रायपुर : युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज

रायपुर : त्रिमूर्तिनगर स्कूल मैदान के पास दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धनमत तांडी पिता गोकुल तांडी 28 वर्ष त्रिमूर्तिनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी त्रिमूर्तिनगर स्कूल मैदान के पास आग ताप रहा था तभी वहीं मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी महेत्तर कुमार व अनिल कुमार प्रार्थी के पास आया और यहां क्यों आग ताप रहा है और भाग जाने को कहा। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्रनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

8 )रायपुर  कोतवाली क्षेत्र से दो मोटरसायकल पार

रायपुर ; कोतवाली थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसायकल व एक्टिवा वाहन पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महामाईपारा पुरानी बस्ती निवासी प्रार्थी दिनेश यदू पिता रामखिलावन यदू 37 वर्ष ने कल शाम थाने में शिकायत किया कि सेंटपाल स्कूल पार्किंग के पास अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 एलएम 1056 को खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 35 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में प्रार्थी जितेन्द्र जगत पिता युवराज जगत 24 वर्ष विद्यानगर बैरनबाजार ने थाने में शिकायत किया कि कल दोपहर वह अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एचजे 7736 को श्याम टॉकीज परिसर के पार्किंग में खड़ी की थी जहां अज्ञात चोर ने प्रार्थी की एक्टिवा पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 32 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

9) रायपुर – पालतू कुत्ता ने लडक़े को काटा, मामला दर्ज

रायपुर – यशविहार कालोनी में पालतू कुत्ता ने एक लडक़े को काट लिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय राय पिता सुंदरलाल राय 43 वर्ष यशविहार कालोनी गोदावरी नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि 25 जनवरी के सुबह प्रार्थी के पुत्र अनिकेत घुमने निकला था तभी वहीं मोहल्ले में रहने वाले आरोपी विक्की मिश्रा के पालतू कुत्ता ने अनिकेत के दाहिने जांघ पर काट लिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

10) कोंडागांव – महिला बाईक चालक को एक साल का कारावास

कोण्डागांव,   सात साल पहले हुई बाइक दुर्घटना में महिला आरोपी बाइक चालक को सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव ने एक साल की सजा सुनाई।

दिनांक 23 अगस्त 2011 को करीब 11 बजे बोडाराम अपने खेत की तरफ पैदल जा रहा था। जब वह ग्राम अमरावती बाजार स्थल के पास पहुंचा तो देखा की वहां लोगों की भीड़ जमा है। यह जब भीड़ के पास जाकर देखा तो उसके बड़े पिता आयतुराम घायल अवस्था में पड़े हैं। वहां पर उपस्थित राजु, बिंतीराम, रमेश ने बताया कि जब आयतुराम बैल चराकर वापस घर जा रहा था। तब आरोपी देवकी रानी पिता लिंगा 25 वर्ष निवासी छोटे अमरावती थाना माकडी कोण्डागांव ने बजाज मोटर सायकिल क्र. सीजी 05 एच 3380 को उपेक्षा और लापरवाही से चलाकर आयतुराम को ठोकर मारकर फरार हो गई।

11) जगदलपुर- नक्सली दंपत्ति अस्पताल से हुए गायब, हाईकोर्ट ने कहा उपस्थित करो

जगदलपुर,   आंध्रप्रदेश के भद्राचलम स्थित अस्पताल में इलाज करा रहे सुकमा के ग्राम गोमपाड़ में रहने वाले पति-पत्नी इलाज कराते हुए अचानक गायब हो गए और उनका कोई अतापता नहीं है। इस कथित नक्सली महिला के पैर में गोली लगी थी जिसका आंध्रप्रदेश के भद्राचलम में इलाज चल रहा था।

इस संबंध में हाईकोर्ट में प्रस्तुत बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में हाईकोर्ट ने इन कथित नक्सली पति पत्नी को आगामी 28 जनवरी तक पेश करने आदेश शासन को दिए हैं। इस संबंध में एक याचिकाकर्ता ने कहा है कि सुकमा के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि महिला के संबंध नक्सलियों से हैं, स्वस्थ होते ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद से ही पति-पत्नी गायब हैं। इसलिए महिला के पति के भाई ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने 28 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

12)  कोण्डागांव – नक्सलियों के निवास पर दबिश, बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

कोंडागांव जिला मुख्यालय से एसपी अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में नक्सली अभियान पर रवाना हुयी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियों के निवास पर छापा मारकर एक बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां बरामद की है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज सुबह उनके नेतृत्व में आईटीबीपी, डीआरजी एवं एसटीएफ की टीम, कैम्प हडेली से अंदरूनी क्षेत्रों में गश्त हेतु रवाना हुयी थी। ग्राम नेडवाल के समीप रास्ते में बिजली तार दिखा, जिससे संलग्र 3 किलो का आइईडी बरामद हुआ। पास ही 2 संदिग्ध लडक़े मोटर साईकल में बैठे पुलिस पार्टी पर नजर रखे हुए थे, जैसे ही उन लडक़ों पर नजर पड़ी वो मोटर साईकल को मौके में ही छोडक़र जंगल में भाग खड़े हुए। लोगों से पूछने पर उन दोनों लडक़ों का नाम कचरा एवं दसरू निवासी नेडवाल बताया गया।

उन्होंने बताया कि फौरन दसरू के घर दबिश दी गयी, जहां से 4 सोलर पैनल, एक मल्टी चार्जर, 3 मोबाइल, 4 मोबाइल सिम, 3 डीसी चार्जर, बिजली तार, डायरी, 3-3 किलो वजनी 2 टिफिऩ एवं भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया गया। कचरा एवं दसरू के खिलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। रास्ते में खड़ी मोटरसायकल भी जब्त कर ली गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

रितिक ने शुरू की सुपर 30 की तैयारी

अभिनेता रितिक रोशन और फिल्म सुपर 30 की टीम ने सोमवार को फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। रितिक ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा, सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के शुभ दिन पर मैं सुपर 30 की अपनी यात्रा शुरू कर रहा हूं। जिसमें मैं पहली बार एक शिक्षक का किरदार निभा रहा हूं। ज्ञान की देवी मुझे इस कोशिश के लिए आशीर्वाद दें।
दरअसल सुपर 30 गणित के एक ऐसे शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म है जो प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली 30 छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं। उनकी इस मुहिम के जरिए अब तक अनगिनत गरीब बच्चों की जिंदगी संवर चुकी है और इसका आलम अब यह है कि देशभर में इस सरीके संस्थान खुलने लगे हैं, मगर सुपर 30 जैसी सफलता किसी को हासिल नहीं हो सकी है।
हालांकि फिल्म की टीम ने सोमवार को इसकी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके बाद से फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे फिल्म सुपर 30 को इस वर्ष नवंबर में रिलीज करने की टीम की ओर से तैयारी की रही है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

आगरा ; अब सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलेगा ताजमहल

 आगरा : यूपी का प्रमुख पर्यटन स्थल और विश्व धरोहर ताजमहल को 25 जनवरी से पर्यटकों के लिए सूर्योदय से 30 मिनट पहले खोला जाएगा। लंबे समय से पर्यटक इसकी मांग कर रहे थे। बढ़ती मांग को देखते हुए अब ताजमहल परिसर में सुबह आधे घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। वहीं शाम को आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया।
सूर्योदय से आधे घंटे पहले खोले जाने से पर्यटक उगते सूरज के साथ ताज का दीदार कर सकेंगे जो उनके लिए एक यादगार अनुभव होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा है कि 17वीं शताब्दी की धरोहर की प्राकृतिक प्रकाश में सुरक्षा जांचों के लिए इसे गुरुवार यानी 25 जनवरी से आधे घंटे पहले खोला और आधे घंटे पहले बंद किया जाएगा।
एएसआई प्रमुख भुवन विक्रम ने कहा कि यह निर्णय पर्यटकों की लगातार आने वाली मांगों को देखते हुए लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि अब रोजाना ताज परिसर में 15 साल से कम आयु के बच्चों सहित दैनिक 40,000 पर्यटकों को ही प्रवेश की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है। इस पर अगले महीने घोषणा होने की संभावना है। इसके साथ ही टिकट की दरों में भी संशोधन किया जाएगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

सुपर 30 में रितिक के अपॉजिट काम करेंगी मृणाल ठाकुर

हाल में यह घोषणा हुई थी कि बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन को मशहूर टीचर आनंद कुमार के रोल के लिए फिल्म सुपर 30 में साइन किया गया है। जब एक बार रितिक ने भी इस बात पर मोहर लगा दी तो यह चर्चा शुरू हो गई कि इस फिल्म में उनके अपॉजिट किस नए चेहरे को कास्ट किया जाएगा। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लिए कटरीना कैफ से संपर्क किया गया था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विकास बहल की इस फिल्म के लिए ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लिया जा सकता है। पिछले साल मृणाल ने एक भारतीय-अमेरिकी फिल्म में काम किया था और उसके बाद से ही कई प्रॉडक्शन हाउस की उन पर नजर है।

अब ऐसा लग रहा है कि मृणाल ने भी अपने बॉलिवुड डेब्यू के लिए बिना मेकअप वाला सादगी वाला रोल पसंद किया है। सूत्रों के मुकाबले यह रोल काफी छोटा है और इसके लिए अन्य ऐक्ट्रेसेस से भी संपर्क किया गया था लेकिन वे इस किरदार को लेकर काफी उलझन में थीं।

सूत्र के मुताबिक, कई ऐक्ट्रेस इस रोल के छोटे होने से परेशान थीं लेकिन यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है। नई ऐक्ट्रेस के लिए करियर शुरू करने के लिए यह एक अच्छी फिल्म है। जहां तक रितिक की बात है तो उन्हें किसी भी नई ऐक्ट्रेस के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। वह पहले भी मोहनजो दारो में न्यूकमर पूजा हेगड़े के साथ काम कर चुके हैं। अब देखना है कि मृणाल-रितिक की यह नई जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (30 दिसंबर)

मेष- ग्रहों की स्थिति के कारण आपके अंदर भोग-विलास की भावना बढ़ेगी। आप धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे। व्यापार कर रहे हैं तो आज कुछ नए परिवर्तन होंगे, जिससे आगे चलकर आपको लाभ होगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

वृष- आज अधीनस्थ कर्मचारियों से असहयोग का सामना हो सकता है। परिवार की तरफ से भी वांछित सहयोग के संकेत नहीं है। आज पड़ोसियों से सहयोग मिल सकता है। धैर्य रखें।

मिथुन- कार्य के प्रति लगन रहेगी एवं रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आप नए-नए कार्यों में विनियोग करेंगे। वाहन पर खर्च हो सकता है। धैर्य से काम लें, जल्दबाजी से स्थिति बिगड़ सकती है।

कर्क- आज एक साथ कई कामों में व्यस्तता बनी रहेगी। आज आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आज सम्मान प्राप्ति हो सकती है। दूसरों में कमियां निकालना छोड़ दें।

सिंह- किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति संभव है। शान -ओ-शौकत के लिए धन का व्यय कर सकते हैं। जरूरतमंदों की मदद में धन खर्च कर सकते हैं।

कन्या- कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं। आपके प्रभाव में वृद्वि होगी। सायंकाल से लेकर देर रात्रि तक ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आ सकते हैं जो कि न चाहते हुए

भी मजबूरी में करने पड़ेंगे।

तुला- अधिक परिश्रम करने के कारण स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। राज्य और समाज की ओर से वांछित सहयोग मिलेगा। परिवार की तरफ से भी शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकों के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि हो सकती है।

वृश्चिक- आज का दिन मिश्रित फलकारक है। अनावश्यक खर्चे सामने आ सकते हैं। पेट संबंधी समस्या हो सकती है। शाम के समय कोई खुशखबरी या कार्यों में सफलता मिल सकती है।

धनु- आज अध्यात्म की तरफ झुकाव हो सकता है। सामाजिक कार्यों में समय देंगे। आपकी भौतिक सुख -सुविधाओं में कुछ कमी आ सकती है। अपने मन की बात किसी से न कहें, रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। खान-पान में सावधानी बरतें।

मकर- निर्णायक क्षमता में वृद्धि होगी। किसी लंबित विवाद में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। धन का लाभ होगा। सायंकाल से लेकर देर रात्रि का समय ईश्वर भक्ति, तप, यज्ञ, पुण्य कार्यों में लगने की संभावना है।

कुंभ- आज का दिन आपके लिए भविष्य की नवीन संभावनाओं को लेकर आ रहा है। आज आपके अच्छे कर्मों से आपके खानदान का नाम ऊंचा होगा। बुजुर्गों के आशीर्वाद से कार्यों में सफलता मिलेगी।

मीन- आज का दिन मिलाजुला है। तरक्की के नए मार्ग खुल सकते हैं। वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। वहीं, अनचाहे घटनाक्रमों से मन कुछ उदास रह सकता है। शत्रु चिंता सता सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button