छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री का 45 किलोमीटर लम्बा रोड शो

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम अटल विकास यात्रा के दूसरे दिन रायपुर जिले के खरोरा से जिला मुख्यालय बलौदाबाजार तक लगभग 45 किलो मीटर लंबा रोड शो किया। विकास रथ में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह जनसैलाब उमड़ पड़ा।

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, लोकसभा सांसदद्वय रमेश बैस और श्रीमती कमला देवी पाटले, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री इस लंबे रोड शो में खरोरा और पलारी में स्वागत सभा तथा भैंसा, संडी और सकरी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : तेजी से बदल रही बस्तर की तस्वीर : डॉ. रमन सिंह

डॉ सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बगीचा जशपुर से खरोरा पहुंचे। खरोरा में स्वागत सभा के बाद वे विकास रथ से बलौदाबाजार के लिए निकले। खरोरा से बलौदाबाजार तक भैंसा, संडी, बंगला, कोदवा, खोरसी, घोटिया, भाटिया, पलारी, बिनोरी, अमेरा, सकरी में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह पूर्वक मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सभी जगहों पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा तथा आरती कर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

ramn
raman

अटल विकास रथ पलारी पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में इस क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी परिवारों को 50 हजार रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है।

ये खबर भई पढ़ें – रायपुर : रमन की अध्यक्षता में कृषक कल्याण परिषद की बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के 37 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि 36 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रसोई गैस कनेक्शन और सात लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान दिए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें – जांजगीर-चांपा : हमने उन्नत कृषि को किया प्रोत्साहित, जिससे पलायन रुका : डॉ रमन

उन्होंने कहा कि किसानों को एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ ही 300 रुपये धान का बोनस भी दिया जाएगा। किसानों को अब बोनस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=Yn0fLY9Yc20

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button